रांची(ब्यूरो)। दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची ने 09 सितंबर को विवेकानंद सभागार में प्रिंसिपल मीट सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सीबीएसई पटना रीजन के रीजनल ऑफिसर जगदीश बर्मन समेत डॉ राम सिंह, प्राचार्य, डीपीएस रांची एवं सिटी कोऑर्डिनेटर, रांची जोन के साथ अन्य सिटी कोऑर्डिनेटर्स, डिप्टी सिटी कोऑर्डिनेटर, सेंटर सुप्रीटेंडेंट्स समेत अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे। इस सत्र में रांची जोन के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के 100 से अधिक प्राचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीश बर्मन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसके बाद मधुर गायन की प्रस्तुति हुई। फिर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभा में उपस्थित ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।

छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

डॉ। राम सिंह ने सीबीएसई (2021-22) कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में पटना रीजन के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का एक सिंहावलोकन पेश किया। उन्होंने कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं में रजिस्ट्रेशन, सीबीएसई एग्जामिनेशन बाय लॉ, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 के एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, असेसमेंट स्कीम, सीबीएसई एग्जाम क्वेश्चन पैटर्न, स्कूल अफिलिएशन, स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा जैसे विषयों पर अपने विचारों को साझा किया।

सीबीएसई दोस्त लाइफ ऐप

उन्होंने सीबीएसई द्वारा आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य विषय ज्ञान, शिक्षण कौशल और नई शिक्षण तकनीकों को सीखना है, ताकि कक्षा में पाठ्यक्रमों को बेहतरीन तरीके से पढ़ाया जा सके। साथ ही तमाम शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति हो। उन्होंने छात्रों के लिए सीबीएसई द्वारा शुरू की गई टेली- काउंसिलिंग एवं सीबीएसई दोस्त लाइफ ऐप के बारे में भी बताया, ताकि छात्रों एवं उनके अभिभावकों की साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग की जा सके। उन्हें सही मार्गदर्शन भी मिले। मुख्य अतिथि जगदीश बर्मन ने प्राचार्यों के समर्पणभाव और कार्यशैली की सराहना की एवं उन्होंने विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यो द्वारा पूछे गए परीक्षा केंद्र, मूल्यांकन प्रक्रिया आदि से संबंधित प्रश्नों का स्पष्टता से उत्तर दिया। उन्होंने सिटी कोऑर्डिनेटर, डिप्टी सिटी कोऑर्डिनेटर, सेंटर सुप्रींटेंडेंट्स समेत तमाम उपस्थित प्राचार्यों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का समापन पीएस कालरा, डिप्टी सिटी कोऑर्डिनेटर, रांची जोन और प्राचार्य, विकास विद्यालय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।