चाईबासा : ईद-उल-अजहा की तैयारी मुस्लिम समुदाय में पूरी कर ली गई है। कुर्बानी के लिए खस्सी, बकरा की खरीददारी कर लिया गया है। बाजार में खस्सी का मांग बढ़ गया। खस्सी की कीमत 8 हजार रुपये से शुरु होकर 25 हजार रुपये तक पहुंच गया। चाईबासा शहर समेत, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, जैंतगढ़, मझगांव, बड़ाजामदा, किरीबुरु, खड़पोस समेत अन्य जगहों में कुर्बानी के लिए बकरा की खरीदारी हो गई। चाईबासा शहर में ही एक सौ से अधिक बकरे को कुर्बानी के लिए खरीदा गया है। जबकि जिला भर में तीन सौ से अधिक बकरे की कुर्बानी दी जायेगी।

बकरीद में किसी को न हो तकलीफ

इस संबंध में जानकारी देते हुए मझगांव जमा मस्जिद के इमाम हाजी हबीबुर्रहमान कासमी ने कहा कि कुर्बानी अल्लाह के रजा के लिए किया जाता है। हजरत इब्राहिम अलैहसलाम ने अल्लाह के रजा के लिए अपने बेटे हजरत इस्माइल अलैहसलाम को कुर्बानी के लिए तैयार किया था, लेकिन अल्लाह पाक ने उसके जगह पर एक दुम्बा को रख दिया। इसके बाद से ही कुर्बानी की शुरुआत हो गई। इस्लाम जब दुनिया में फैला तो नबी करीम सल्ल। ने इसे पूरे उम्मति के लिए जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि कुर्बानी में किसी प्रकार दिखावा नहीं होना चाहिए। अल्लाह पाक के पास कुर्बानी का कोई समान नहीं पहुंचता है लेकिन आपकी नियत और तकवा पर ही कुर्बानी सही होती है। इसलिए किसी को कोई तकलीफ नहीं पहुंचे इसका भी सभी लोग ख्याल रखें। इस्लाम में किसी को तकलीफ पहुंचाना हराम करार दिया गया है। सभी मिल कर इस त्योहार को मनायेंगे। वहीं जगन्नाथपुर मौलानगर के सदर मतीन अहमद ने कहा कि हम शांति और भाईचारे के साथ त्योहार को मनाने के लिए तैयारी कर लिये हैं। कुर्बानी बरीद का एक हुक्म है, जिसे हम इस्लाम के बताये अनुसार बनायेंगे। बकरीद त्याग का त्योहार है, इसे हम सभी सादगी के साथ मनायेंगे। हम सभी को इसका भी ख्याल रखना है कि अंतिम सोमवारी में ¨हदू भाईयों की ओर से जल चढ़ाने के लिए मुर्गा महादेव नोवामुंडी इसी रास्ते से जाते हैं इसका भी हम सभी एहतेमाम करेंगे। जिससे किसी भाई को तकलीफ नहीं पहुंचे।

नमाज का वक्त

चाईबासा ईदगाह --------------- सुबह 7 बजे

मदरसा अनवारुल उलूम नीचे टोला - सुबह 6.45 बजे

मस्जिद-ए-आसरा -------------- सुबह 7.15 बजे

रजा-ए-मदिना मस्जिद ---------- सुबह 7.15 बजे

जमा मस्जिद ------------------ सुबह 8 बजे

मझगांव ईदगाह ---------------- सुबह 8 बजे

जमा मस्जिद नोवामुंडी --------- सुबह 8 बजे

जगन्नाथपुर ईदगाह ------------- सुबह 6.45 बजे

मौलानगर ईदगाह ------------- सुबह 7 बजे

आफताब नगर मस्जिद ------- 7.15 बजे