रांची (ब्यूरो) । प्रखंड क्षेत्र के पेड़ांईड़ीह पंचायत के दुबला गांव में न्यू युवा विकास क्लब दुबला हारलालता सुंदरडीह के तत्वावधान में प्रकृति के पर्व सरहुल के अवसर पर सरहुल नाच झुमर नाच, छऊ नृत्य और मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता और मेले का आयोजन किया गया। मेला में प्रखंड के आसपास के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और मेले का आनंद उठाया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड आंदोलनकारी एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, विशिष्ट अतिथि के रूप में उलगुलान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष और आजसू पार्टी के तमाड़ विधानसभा प्रभारी राम दुर्लभ सिंह मुंडा, अतिथि के रूप में तमाड़ पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य एवं आजसू नेता विजय सिंह मानकी, पद्मश्री स्व। डॉ रामदयाल मुंडा के पुत्र एवं आजसू पार्टी के नेता डॉ गुंजल इकीर मुंडा,आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम चंद्र महतो,आजसू पार्टी के तमाड़ प्रखंड पश्चिमी के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता आदि पहुंचे जिनका स्वागत पेडायंड़ीह पंचायत की मुखिया अनिता देवी की अगुवाई में मेला कमिटी के सदस्यों ने फुल माला पहनाकर किया।
डांस की प्रस्तुती
तत्पश्चात सभी अतिथियों के करकमलों से फीता काटकर विधिवत सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय कलाकारों और डॉ गुंजल इकीर मुंडा के द्वारा गीत गाकर सरहुल नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। वहीं संध्या में पश्चिम बंगाल झालदा के ईचाक साडम्बों से पहुंची गायिका लखीमनी महतो, रोहिणी महतो और गायक अनिल महतो के द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले झुमर नाच प्रस्तुत किया गया। रात्रि में पश्चिम बंगाल पुरूलिया के बालीगाड़ा के उस्ताद निपेन साहिस (सूर्याहाड़ी) और पश्चिम बंगाल पुरूलिया के बाराबाजार के ढेलातबामु पलमा के उस्ताद हेमचंद्र महतो के द्वारा छौ नृत्य कला की सुंदर प्रस्तुति दी गई। मेले में मंच का संचालन धनु नाग ने किया।