--वार्ड-18 में स्थानीय लोगों से रू-ब-रू हुए सीएम, दिए तीन टास्क ----------- - अनावश्यक कट के कारण रोड क्रॉस करने में जगह-जगह जाम - जाम में 30 मिनट खड़ा रहने से अच्छा है कि आप दो मिनट घूमकर जाएं - हेलमेट नहीं पहनने और कार में सीट बेल्ट नहीं लगानेवाले के घर पर सीधे भेजा जाएगा चालान --------- रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार पैसे इसलिए देती है, ताकि उसका लाभ आम आदमी को मिल सके। इसलिए पैसे नहीं नहीं देती कि अधिकारी उन पैसों को लटका कर रखे रहें। उन्होंने कहा कि जब सिंगापुर स्वच्छ हो सकता है तो रांची क्यों नहीं? ट्रैफिक व्यवस्था पर सीएम ने कहा कि अनावश्यक कट के कारण रोड क्रॉस करने में जगह-जगह जाम की स्थिति हो जाती है। जाम में 30 मिनट खड़ा रहने से अच्छा है कि आप दो मिनट घूमकर जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि हेलमेट नहीं पहनने और कार में सीट बेल्ट नहीं लगानेवाले के घर पर अब सीधे चालान भेजा जाएगा। उन्हाेंने कहा कि रांची नगर निगम में पार्षदों के साथ बैठक कर उन्हें तीन टास्क सौंपा गया है। स्वच्छता, यातायात अनुशासन और गरीबी को नेस्तनाबूद करना। सीएम सोमवार को वार्ड-18 स्थित लोअर बाजार थाने के समीप स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे थे। -------- --1. स्वच्छता-- वार्ड को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने शहर, अपने वार्ड को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें और आपको मिलकर इस शहर को स्वच्छ करना होगा। यदि हम दकियानूसी विचार रखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे। हमें अपनी सोच बदलनी होगी। हम रोड व नाली के लिए यहां बैठक नहीं कर रहे हैं। राज्य की 3.25 करोड़ जनता को अपनी सोच बदलनी होगी। आप प्रतिदिन कूड़ा उठाव कार्य के लिए नगर निगम के सफाईकर्मियों का इंतजार करते हैं। यह काम आपको स्वयं करना होगा। हमें और आपको मिलकर वार्ड को स्वच्छ करना होगा। कूड़ा-करकट से सभी को नफरत होनी चाहिए। जब हवा चलती है तो कूडे़ के ढेर से निकल रही दुर्गध से प्रदूषण फैलता है। इसी प्रदूषण से 80 फीसद बीमारी फैलती है। यदि लोग ठान लें, तो झारखंड स्वच्छ होगा। हमें यह प्रण लेना होगा कि न गंदगी करूंगा और न करने दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वार्ड में डस्टबिन नहीं है, तो आप बताएं। संबंधित जगहों पर डस्टबिन रखा जाएगा। ------- ---2 ट्रैफिक डिसीप्लीन--- कट के कारण शहर में हो रहा जाम मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में अनावश्यक कट के कारण रोड क्रॉस करने में जगह-जगह जाम लग रहा है। दो मिनट में रोड क्लीयर हो सकता है। हम स्वयं बिरसा चौक होकर प्रोजेक्ट भवन जा रहे हैं। हमें भी सोचने की जरूरत है। नहीं तो आने वाले समय में रांची की स्थिति नारकरीय हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 करोड़ की लागत से शहर में हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यदि आप हेलमेट नहीं पहनेंगे या कार चलाने वाले सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करेंगे तो अब वाहन चलाने वाले के साथ-साथ वाहन का नंबर प्लेट भी स्कैन होगा। उसके बाद आपके घर पर सीधे चालान भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात अनुशासन बहुत जरूरी है। थोड़ा अनुशासन अपना कर हम कीमती जीवन को बचा सके हैं और शहर का यातायात सुगम बनाने में भूमिका निभा सकते हैं। हेलमेट और सीट बेल्ट को अनिवार्य किया गया है.सड़क पर बालू-गिट्टी को जमा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। कुछ लोगों के कारण बड़ी आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ------ --3. गरीबी - बीपीएल परिवारों की सूची बनाएं सीएम ने वार्ड पार्षदों को निर्देश दिया कि अपने साथ युवाओं को जोड़कर अपने वार्ड के तहत आने वाले बीपीएल परिवारों की सूची बनाएं। प्रशिक्षण देकर सरकार हर परिवार को स्वरोजगार से जोड़ेगी। इससे मासिक 15-20 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त होगी और गरीब भी सम्मान की जिंदगी जी पाएगा। इसी प्रकार वार्ड के बेघर, शौचालय विहीन घरों की सूची बनाएं। इन्हें सरकार घर बनाकर देगी। शौचालय बनाने में आर्थिक मदद करेगी। सीएम ने कहा कि जिन्होंने शौचालय पूर्ण कर लिया हैं, उन्हें 15 दिनों में बकाया राशि का भुगतान किया जाए। इसके बाद भी राशि नहीं मिली, तो अधिकारी दंडित होंगे। वार्ड में कैंप लगाकर विधवा पेंशन बांटने का निर्देश भी उन्होंने दिया। ------