--आंचल शिशु आश्रम के बच्चों से कराया रेस्टॉरेंट का उद्घाटन

--निशांत और अभिषेक ने शुरू किया स्टार्टअप 'जश्न'

ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI (28 स्द्गश्च) : आम तौर पर किसी दुकान, बिजनेस या किसी भी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन होता है, तो किसी नामचीन हस्ती को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया जाता है। फीता काटने के बाद कुछ भाषण और फिर शुरू होता है व्यवसाय। लेकिन, सिटी के पुरुलिया रोड स्थित 'जश्न' रेस्टॉरेंट की शुरुआत कुछ अलग तरीके से ही हुई। न कोई विशिष्ट अतिथि और न ही किसी तरह का तामझाम। स्पेशल गेस्ट थे आंचल शिशु आश्रम के वे बच्चे, जिनके सर पर माता-पिता का साया नहीं। इन बच्चों के साथ ही हुई 'जश्न' की शुरुआत। पहले दिन पहला लंच इन बच्चों को परोसा गया। आम तौर पर ऐसे बच्चों को रेस्टॉरेंट में जाकर खाना खाने का मौका नहीं मिलता, लेकिन अनाथ बच्चों के साथ खुशियां बांटने का दो युवाओं का जज्बा उनके लिये यादगार लम्हा बन गया।

पढ़ाई छोड़ स्टार्टअप में आए निशांत

रांची के निशांत और अभिषेक ने मिलकर 'जश्न' की शुरुआत की है। अभिषेक जहां रोड कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े हैं, तो वहीं निशांत कुछ दिनों पहले तक मुंबई में पढ़ाई कर रहे। कॉस्ट एकाउंटेंसी की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने स्टार्टअप की शुरुआत की। अभिषेक और निशांत ने बताया कि उनके यहां आर्मी से जुड़े लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को स्पेशल कॉन्सेशन दिया जाएगा। इतना ही नहीं, स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए आई-कार्ड दिखाने पर 15 परसेंट की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अनाथ आश्रम के बच्चों को हर महीने इस रेस्टॉरेंट में बुलाया जाएगा और उनके साथ वे भी लंच या डिनर करेंगे। इससे परिवार के साथ न होने की उनकी कसक को कुछ कम करने की कोशिश की जाएगी।