स्लग: नगर आयुक्त ने कांके, धुर्वा डैम सहित सिटी का 18 तालाबों का किया इंस्पेक्शन

-छठ पूजा से पहले व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने पर एक्शन तय,

-काम नहीं करने वाले कांट्रैक्टरों को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश

RANCHI (21 Oct): नगर आयुक्त डॉ। शांतनु कुमार अग्रहरि शनिवार को सिटी के तालाब और डैम की स्थिति देखने निकले। जहां उन्होंने कांके डैम और धुर्वा डैम के अलावा सिटी के क्8 तालाबों में छठ पर्व को देखते हुए व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने वार्ड-ब् के मल्टी परपज सुपरवाइजर को सस्पेंड करने का आदेश दिया। साथ ही जोन वन के सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर तालाब व आसपास की सफाई नहीं कराई जाती है तो सुपरवाइजरों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव आफिसर रामकृष्ण कुमार, असिस्टेंट हेल्थ आफिसर डॉ। किरण के अलावा निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

दिव्यायन तालाब की िरपोर्ट तलब

तालाबों का निरीक्षण करने के दौरान नगर आयुक्त दिव्यायन तालाब पहुंचे, जहां तालाब निर्माण में गड़बड़ी देखते हुए उन्होंने कांट्रैक्टर पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने इसके लिए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जांच कर रिपोर्ट भी सौंपने को कहा। इसके अलावा उन्होंने काम नहीं करने वाले कांट्रैक्टरों को ब्लैक लिस्टेड करने को कहा। कहा कि जो कांट्रैक्टर काम को लेकर गंभीर नहीं हैं, उसे काम करने का हक नहीं है।