RANCHI: अब नगर निगम के क्00 सिटी पुलिस शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। सिटी पुलिस के माध्यम से सड़क से अतिक्रमण व ट्रैफिक नियमों को प्रभावी बनाया जाएगा। नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर होमगार्ड के क्00 जवानों का चयन सिटी पुलिस के रूप करने का अनुरोध किया है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि क्00 गृहरक्षकों के वेतन/मानदेय आदि पर प्रति गृह रक्षक क्ख् हजार रुपए प्रतिमाह खर्च होने की संभावना है। पत्र के माध्यम से क्00 गृह रक्षकों को सिटी पुलिस के रूप में तैनात करने की स्वीकृति व प्रतिवर्ष क्.ब्ब् करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने की मांग की गई है।

मोमेंटम झारखंड वाली व्यवस्था चाहिए

इधर, नगर आयुक्त ने गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए प्रस्ताव के तहत ब्09 गृह रक्षकों को यातायात पुलिस में प्रतिनियुक्त किया जाए। ताकि नागरिक सुविधा, ट्रैफिक नियमों व हाईकोर्ट द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ख्0क्7 के दौरान किए गए यातायात व्यवस्था को पुन: स्थापित किया जा सके।