रांची (ब्यूरो) । बुधवार को डीएवी हेहल, रांची के बहुद्देश्यीय सभागार में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जलवायु परिवर्तन शमन एवं खाद्य सुरक्षा पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसके विशिष्ट अतिथि रामप्रताप सिंह (आईएफएस), रिटायर्ड अधिकारी बिहार/झारखण्ड कैडर्स उपस्थित थे।

विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने मुख्य अतिथि को सैपलिंग एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

वेज फूड जरूरी

रामप्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित एवं शाकाहारी आहार आवश्यक है। संतुलित आहार के सेवन करने से शरीर शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहता है.आज कल की इस व्यस्त एवं भाग-दौड़ वाली जीवन शैली में हम संतुलित एवं शाकाहार वाले भोजन से दूरी बनाते जा रहे हैं,जिसके गंभीर परिणाम हमें देखने को मिल रहे हैं.लोग उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, दिल का दौरा, थाइराइड एवं मोटापा जैसी बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं। हमारी जीवनशैली एक दम बदल गई है।

भयंकर रिजल्ट होंगे

समय रहते अगर हम लोग नहीं चेते तो और भयंकर परिणाम हमें देखने को और मिलेंगे। सिंह ने ब'चों को पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से ब'चों को खानपान पर विशेष ध्यान देने, शाकाहारी भोजन अपनाने और डिब्बा बंद भोजन को त्यागने एवं नियमित व्यायाम करने की सलाह दी।

मंच का संचालन एवं विशिष्ट अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अजंता कुमारी ने किया।

इस मौके पर राकेश निगम, इंद्रजीत दत्ता, सुभोजीत डे, सुभाष मिश्रा, ऋषि राज, सीमा सिंह,पूनम सिंह आदि मौजूद थे।