रांची(ब्यूरो)। डीएवी पब्लिक स्कूल, बरियातू में कलस्टर लेवल डीएवी नेशनल स्पोट््र्स 2022 की क्रिकेट और खो-खो प्रतियोगिता (ब्वॉयज एंड गल्र्स) के दूसरे दिन शुक्रवार को कई मैच हुए। खो-खो गल्र्स टीम के मैच में डीएवी, गांधीनगर ने डीएवी, डाल्टनगंज को 17-16 से हराया। डीएवी, बहरागोड़ा ने नीरजा सहाय डीएवी, को 21-02 से हराया। डीएवी, लोहरदगा ने डीएवी, झींकपानी को 16-15 से हराया। पहले सेमीफाइनल में डीएवी, गुमला ने डीएवी, गांधीनगर को 9-7 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में डीएवी, हेहल ने डीएवी, लोहरदगा को 11-10 से हराया। डीएवी, गांधीनगर ने एक पारी और तीन अंकों से डीएवी, लोहरदगा को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल गुमला और हेहल के बीच कल खेला जाएगा।

ब्वॉयज ने भी दिखाया दम

खो-खो ब्वॉयज मैच में डीएवी, गांधीनगर ने डीएवी, बहरागोड़ा को 16-14 से हराया। डीएवी, हेहल ने डीएवी, बिष्टुपुर को एक पारी और आठ अंकों से हराया। पहले सेमीफाइनल में डीएवी, गांधीनगर ने डीएवी, लोहरदगा को 15-14 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में हेहल ने डाल्टनगंज की टीम को एक पारी और दो अंकों से हराया। तीसरे स्थान के लिए लोहरदगा और डाल्टनगंज की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें लोहरदगा ने डाल्टनगंज को 17-14 से हराया। फाइनल हेहल और गांधीनगर के बीच कल खेला जाएगा।

क्रिकेट का शानदार मुकाबला

क्रिकेट ब्वॉय में डीएवी, बरियातू (130/8) ने डीएवी, गुमला (106/9) को 24 रनों से हराया। डीएवी, बिष्टुपुर (152/0) ने डीएवी, नोआमुंडी (86) को 66 रनों से हराया। पहले सेमीफाइनल में बरियातू (119) ने सिमडेगा (77) को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में हेहल (121/9) ने बिष्टुपुर (72/7) को हराया। बरियातू और हेहल के बीच शनिवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। तीसरे स्थान के लिए सिमडेगा और बिष्टुपुर के बीच मुकाबला शनिवार को ही होगा। क्रिकेट गल्र्स में डीएवी, हेहल (149/1) ने डीएवी, एनआईटी आदित्यपुर (41/3)को 108 रनों से हराया। कडरू (108/1) ने हेहल (100/3) को फाइनल में हराया।