रांची(ब्यूरो)। रांची से बाहर बड़े शहर में पढऩे के लिए जाना चाहते हैं या अपने किसी इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट पर रिसर्च करना चाहते हैं तो झारखंड सरकार मदद कर रही है। वैसे छात्र जो हायर एजुकेशन की पढ़ाई करना चाहते हैं या रिसर्च में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनको शिक्षा विभाग द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के डीन को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। सबसे खास बात है कि छात्रों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

एक लाख रुपए मिलेंगे

इस योजना के तहत देश के 162 अग्रणी तकनीकी-व्यावसायिक संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत फेलोशिप के रूप में एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। इसका लाभ लेने के लिए पोर्टल जेएचसीएमफेलोशिप डाट एनआइसी डाट इन पर ऑनलाइन फार्म भरे जा सकते हैं। इस योजना के लिए ही ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। योजना से जुड़ी हुई किसी भी तरह की दिक्कत अगर छात्रों को आती है तो वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में संपर्क कर सकते हैं।

रिसर्च-पीएचडी में हर साल 15 हजार

इस योजना के तहत झारखंड के विश्वविद्यालयों से रिसर्च स्कॉलरशिप के लिए पीएचडी नामांकन परीक्षा पास करनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष अधिकतम तीन वर्ष के लिए पंद्रह हजार रुपये की स्कॉलरशिप दिए जाने का भी प्रावधान है। इसके लिए पोर्टल पूरे वर्ष खुला रहेगा। वहीं, टॉप-100 ग्लोबल यूनिवर्सिटीज में अपना रिसर्च वर्क प्रस्तुत करने को भी सरकार एक-एक लाख रुपए एक बार विदेश यात्रा के लिए देगी।

किसे मिलेगा लाभ

इन फेलोशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिए झारखंड का निवासी होना जरूरी है। साथ ही अभिभावकों को आयकर की श्रेणी में नहीं होना चाहिए। यह भी जरूरी है कि अभ्यर्थी किसी अन्य फेलोशिप योजना का लाभ नहीं ले रहा हो। जिन छात्रों ने झारखंड से ही एजुकेशन पूरा किया है वह भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं। छात्रों की आर्थिक स्थिति का आकलन भी किया जाएगा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कैसी है। जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, उनको इसका लाभ नहीं मिलेगा।

गरीब छात्रों को मदद

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मदद मिलेगी। राज्य में बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जो पढ़ाई करना चाहते हैं, रिसर्च करना चाहते हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। अब झारखंड सरकार ऐसे लोगों को उनकी आगे की पढ़ाई को पूरी करने के लिए मदद कर रही है, सही तरीके से फॉर्म भरने और ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट समय से पहले हो जाने के बाद छात्रों को स्कॉलरशिप भी मिल जाएगी।