रांची (ब्यूरो) । श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा 8 मार्च को आयोजित श्री शिव बारात की भव्य तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति, पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को प्रतिनिधिमंडल द्वारा आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले शिव बारात में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया गया।
तैयारियों की जानकारी
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल से महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले शिव बारात के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और कार्यक्रम में शामिल होने पर अपनी सहमति जताई। मौके पर श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर के नंद किशोर सिंह चंदेल,गुलशन मिड्ढा,जीतू अरोड़ा,राजू काठपाल,नरेश मक्कड़,गिरिजा शंकर पेड़ीवाल सहित अन्य उपस्थित थे। बारात के मुख्य आयोजक राजू काठपाल ने बताया कि कार्यक्रम में सीएम के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो नेत्री एवं राज्यसभा सांसद महुआ माजी होंगी। महाशिवरात्रि के दिन 8 मार्च को श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा दोपहर एक बजे भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री द्वारा पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर दोपहर एक बजे महाआरती के साथ भव्य शिव बारात की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि शिव बारात अद्भुत होगी। यह पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से आरंभ होकर बानो मंजिल रोड, शनि मंदिर हरमू,गाड़ीखाना रोड, बकरी बाजार,कोतवाली थाना रोड,शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगी और वहां से मुडक़र शहीद चौक,गांधी चौक,महावीर चौक,प्यादा टोली,स्व किशोरी यादव चौक,रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी और वहां के पुजारी द्वारा शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराए जाने के साथ कार्यक्रम की समाप्ति शाम 6 बजे होगी।