रांची (ब्यूरो) । दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से मंगलवार को बिरसा चौक स्थित होटल रासो में झारखंड रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता, श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता तथा रांची के सांसद संजय सेठ शामिल हुए। सबसे पहले नेशनल एंथम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फिर अतिथियों के साथ दैनिक जागरण के जीएम परितोष झा ने दीप जलाकर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की।

बेहतर समाज में योगदान

रांची के 18 ऐसे लोगों को झारखंड रत्न अवार्ड के लिए चयनित किया गया था, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है और आज भी समाज के उत्थान में अपना योगदान दे रहे हैं। इनके सराहनीय कार्यों से हर जरूरतमंद व्यक्ति को मदद मिल रही है। कोई हेल्थ सेक्टर में लोगों की मदद करने में जुटा है तो कोई समाज सेवा कर आम नागरिकों को लाभ पहुंचा रहा है। अवार्ड प्राप्त करने के बाद सभी अवार्डियों ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का आभार जताया।

दूसरे लोगों को मिलेगी प्रेरणा

इसके बाद सभी अतिथियों ने सभी 18 हस्तियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि समाज में ऐसे कई लोग होते हैैं जो अच्छा काम करते हैं, लेकिन सिर्फ अच्छा काम करने से उनकी पहचान नहीं हो पाती है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट उनकी पहचान करके उनको सम्मानित कर रहा है। यह बहुत अच्छी पहल है। इससे समाज के दूसरे लोगों को भी समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी।

इन लोगों ने मिसाल कायम की

श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पर्दे के पीछे रहकर ये लोग समाज के लिए कार्य कर रहे हैैं, जिसका फायदा आम आदमी को मिल रहा है। जिन लोगों को सम्मान मिला है वे सभी वास्तव में इसके हकदार हैं। ये प्रबुद्धजन अपने-अपने क्षेत्रों में पेशेवर रूप से काम करते हुए एक मिसाल कायम कर रहे हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों के लिए कुछ करने का संकल्प लेते हंै। यह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगली बार सम्मान पाने वालों में और भी लोग शामिल होंगे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अखबारों की भूमिका और आज के दौर में सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का माध्यम भी अखबार को बताया।

सभी का हौसला बढ़ेगा

इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित इस तरह के प्रोग्राम से जो लोग समाज के अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनका हौसला इस अवार्ड से बढ़ेगा। इस तरह के अवार्ड के माध्यम से लोगों को उनके क्षेत्र में और बेहतर करने में मदद मिलती है।