- 21 जुलाई को मिलेगी वैक्सीन, सरकार ने पहले उपलब्ध कराने का किया अनुरोध

-रविवार को भी कई सेंटर्स पर नहीं लगी वैक्सीन

रांची : राज्य में एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत हो गई है। रविवार को हुए टीकाकरण के बाद विभिन्न जिलों में लगभग 70 हजार डोज ही वैक्सीन बची है। इनमें अधिक कोविशील्ड है, जबकि कोवैक्सीन लगभग खत्म हो गई है। वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण की रफ्तार फिर सुस्त हो गई है। रविवार को वीकेंड अभियान के बावजूद शाम तक महज 25 हजार लोगों को ही कोरोना का टीका लग पाया, जबकि इस अभियान के तहत एक लाख से अधिक टीकाकरण होना है। इधर, राज्य में वैक्सीन की अगली खेप 21 जुलाई को आएगी। इस तरह, तीन दिनों तक सुस्त टीकाकरण ही चलेगा। हालांकि राज्य सरकार ने दोनों कंपनियों से तय शेड्यूल से पहले वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी कंपनियों को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया है।

हजारीबाग में सौ से भी कम

वैक्सीन की कमी के कारण रामगढ़ में टीकाकरण नहीं हुआ। वहीं, हजारीबाग में शाम तक 75 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया था। अन्य जिलों में भी वैक्सीन की कमी के कारण कम संख्या में टीकाकरण हुआ है।

कब मिलेगी कितनी डोज वैक्सीन

- 21 जुलाई : कोविशील्ड : 2,13,340, कोवैक्सीन : 31,130

- 24 जुलाई : कोविशील्ड : 2,30,430, कोवैक्सीन : 35,570

- 25 जुलाई : कोविशील्ड : 2,53,580

- 29 जुलाई : कोविशील्ड : 4,51,970, कोवैक्सीन 68,740

- चार अगस्त : कोवैक्सीन : 1,47,740