अमेरिका में है पॉपुलर

क्लब के संस्थापक उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि स्केटबोर्डिंग अमेरिका का बहुत लोकप्रिय  गेम है। इसकी खासियत ये है कि इसमें खेलनेवाला अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर सकता है। इसे खेलने से इंसान का सारा डर खत्म हो जाता है और एक्सरसाइज भी अच्छा होता है। इस खेल को वह दो-तीन साल से कर रहे हैं, लेकिन क्लब का गठन सात महीने पहले किया है।

वीडियो गेम्स से बढ़ा इंट्रेस्ट

उत्कर्ष ने बताया कि उन्हें स्केटबोर्डिंग गेम की ओर इंट्रेस्ट वीडियो गेम देखकर हुआ। जब वे आठवीं में पढ़ते थे, तो उनके भैया विहाग गुप्ता ने टॉनी हॉक प्रोटेस्टर दिया था। इस गेम में स्केटबोर्डिंग को दिखाया गया था। इस गेम को देखकर उन्होंने यह खेल करना शुरू कर दिया। पहले रिम्स में स्केटिंग की, फिर सुजीत और उत्कर्ष ने मिलकर यह क्लब बनाया। क्लब के मेंबर रोहित ने बताया कि आरएसबी रांची में एडवेंचर स्पोट्र्स का क्रेज युवाओं में बढ़ा रहा है। इसमें स्केटबोर्डिंग के अलावा बीएमएक्स, एमटीबी और रोलर स्केटिंग को यह क्लब प्रमोट कर रहा है।