रांची(ब्यूरो)। अपर बाजार राजधानी रांची ही नहीं, बल्कि स्टेट का सबसे बड़ा मार्केटिंग हब है। राज्य भर से यहां थोक में खरीदारी करने व्यवसायी आते हैं। लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि यहां चलने के लिए ढंग की सड़क तक नहीं है। एक तो एनक्रोचमेंट ऊपर से टूटी-फूटी सड़क। दिन भर ट्रैफिक जाम के हालात बने रहते हैं। टूटी सड़क के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। जेजे रोड, जालान रोड, चुरु वाला गली समेत अन्य कई इलाके हैं, जहां की सड़कें जगह-जगह टूट गई हैं। सड़क पर चढ़ाई गई पतली परत भी उखडऩे लगी है। वहीं कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। इन सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। बाइक-स्कूटी से चलने वाले लोग काफी मुश्किल से खुद को संभालते हुए यहां ड्राइव करते हैं। लोगों का कहना है कि जितना जाम सड़क के एनक्रोचमेंट के कारण नहीं होता, उससे कहीं ज्यादा जाम खराब सड़क की वजह से लग रहा है। जर्जर सड़क पर काफी संभल कर ड्राइव करना पड़ रहा है।
डेली करोड़ों का कारोबार
अपर बाजार राजधानी रांची का बिजनेस हब है। यहां हर दिन करोड़ों रुपए का व्यापार होता है। फिर भी यहां की हालत सुधर नहीं रही। पार्किंग और एनक्रोचमेंट इस इलाके की सबसे पुरानी और गंभीर समस्या है। दिनोंदिन यह समस्या और भी ज्यादा विकट होती जा रही है। हाईकोर्ट कई बार अपर बाजार में व्यवस्था सुधारने को लेकर नगर निगम को फटकार लगा चुका है। फिर भी यहां सुधार नहीं हो रहा है। अब यहां की सड़क भी खराब होने लगी है। हालांकि कुछ सड़कों को दुरुस्त किया गया है। लेकिन जबतक एक सड़क का इलाज किया जाता है, तबतक दूसरी सड़क की सेहत बिगडऩे लगती है। घटिया क्वालिटी के कारण जल्द ही सड़क के ऊपर किया गया कालीकरण उखडऩे लगता है। इसके बाद जलजमाव सड़क को तहस-नहस कर देता है। अपर बाजार में कुछ सड़कों पर नाली का निर्माण हो रहा है। इससे भी सड़क की दुर्गति हुई है।
बारिश में नारकीय स्थिति
अपर बाजार में सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि राज्य भर से ग्राहक खरीदारी करने आते हैं। ज्वेलरी, गारमेंट्स व अन्य दुकानों की भरमार होने की वजह से यहां खरीदारों की संख्या अधिक रहती है। लेकिन हल्की बारिश में भी इस इलाके की हालत नारकीय हो जाती है। जहां-तहां जलजमाव होने से आवागमन प्रभावित होता है। कई बार खराब सड़क और जलजमाव की वजह से दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। यहां सिर्फ सड़क ही नहीं, बल्कि नालियों का भी अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे पानी की निकासी सही तरीके से हो नहीं पाती। पानी सड़क पर रहने से सड़क जल्द ही खराब होने लगती है।
क्या कहते हैं लोग
कुछ सड़क की रिपेयरिंग कराई गई है। लेकिन देखभाल नहीं होने से यह भी जल्द ही डैमेज होने लगी है। नाली का निर्माण हो रहा है, उम्मीद है आने वाले दिनों में स्थिति ठीक हो
-नकुल साहू

सड़क की बड़ी समस्या है। एक बनती नहीं दूसरी टूटने लगती है। अपर बाजार में कभी भी सड़कें चकाचक नहीं रहीं। जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल होता है।
- रोहित वर्मा

यहां स्पेस की काफी प्रॉब्लम है। सड़क पर ही लोग अपनी दुकान सजा लेते हैं। पार्किंग भी सड़क पर ही की जाती है। चलने के लिए कुछ ही जगह बचती है। वह भी टूटी-फूटी सड़क है।
-संदीप कुमार

अपर बाजार की सड़क की हालत में पहले से सुधार आया है। कुछ जगह सड़क निर्माण कराया गया है। हालांकि अब भी कई सड़क खराब हालत में है। इनकी भी जल्द रिपेयरिंग होनी चाहिए।
- कमलेश कुमार