रांची(ब्यूरो)। राजधानी की सड़कों पर लगे बिजली के खंभे हत्यारे बन चुके हैं। इन बिजली के पोल से बचकर चलने में समझदारी है। सड़क पर लगे बिजली के पोल मौत को दावत दे रहे हैं। इन खंभों में बने छोटे-छोटे बॉक्स मौत की वजह बन रहे हैं। इन बॉक्स में करंट का फ्लो है, लेकिन लापरवाही की हद ऐसी है कि बॉक्स को यूं ही खुला छोड़ दिया गया है। सिटी के करीब सभी सड़कों पर ऐसा ही नजारा है। बिजली का खंभा चाहे बीच सड़क पर हो या फिर सड़क किनारे। ज्यादातर इलेक्ट्रिक पोल के बॉक्स खुले हुए हुए हैं। इन बॉक्स से झांकते बिजली के नंगे तार कभी भी किसी को चपेट में ले रहे हैं। दो दिन पहले ही हरमू रोड में बिजली पोल के इसी खुले बॉक्स के कारण हिंदपीढ़ी निवासी आफताब नामक शख्स की जान चली गई। इससे पहले भी रांची के अलग-अलग इलाकों में बिजली पोल, नंगे तार और ट्रांसफॉर्मर की वजह से हादसे होते रहे हैं। लेकिन विभाग इन सभी घटनाओं से सीख लेने के बजाय लापरवाह बना हुआ है।

खुद रखें अपना ख्याल

सड़क पर चलते समय खुद ही अपना ख्याल रखना होगा। बिजली के पोल और तारों से संभलते हुए अपने आप को खुद ही बचाना होगा। विभाग के भरोसे रहना बेवकूफी होगी। बिजली विभाग की लापरवाही राजधानी रांची में सभी जगह देखने को मिल जाएगी। कहीं बिजली के नंगे तार हवा में झूल रहे हैं तो कहीं बिजली का पोल जानलेवा बना हुआ है। इलेक्ट्रिक पोल से लेकर ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की शिकायत बार-बार आ रही है। रातू रोड, अपर बाजार, मेन रोड समेत अन्य इलाकों में लगे बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। लेकिन इन सब में सुधार करने के की जगह विभाग गहरी नींद में सो रहा है। बिजली बोर्ड की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को अपनी जान गंवा कर भुगतना पड़ रहा है।

दो दिन में तीन लोगों की मौत

बिजली के हत्यारे पोल की वजह से दो दिन में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को जहां हरमू रोड में बिजली की चपेट में आकर हिंदपीढ़ी निवासी आफताब की मौत हो गई। वहीं अगले ही दिन रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में दो किसान करंट की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। दोनों बिजली के नंगे तार के संपर्क में आने से हादसे के शिकार हुए। इन दिनों बारिश का मौसम है। पानी में भींगी हुई इलेक्ट्रिक डिवाइस या वायर और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।

हरमू रोड

हरमू रोड राजधानी का वीआईपी रोड है। इस रास्ते से होकर मंत्री, विधायक से लेकर आला अफसरों का कारवां गुजरता है। लेकिन रातू रोड चौक से लेकर हरमू रोड सहजानंद चौक अरगोड़ा तक डिवाइडर पर बिजली के पोल लगे हैं। ज्यादातर बिजली के पोल में इलेक्ट्रिक बॉक्स खुले हुए हैं। इनसे तार भी बाहर निकले हुए हैं।

रातू रोड

रातू रोड चौक से लेकर पिस्का मोड़ के रास्ते में लगे बिजली के पोल बेतरतीब तरीके से लगे हुए हैं। कोई झुक गया है तो कोई टेढ़ा हो चुका है। इन इलेक्ट्रिक पोल से झूलते तार मौत को दावत दे रहे हैं। कई पोल में बॉक्स लगे हैं जो खुले हुए हैं। इनसे भी हादसा हो सकता है।

लालपुर

लालपुर में सड़क किनारे और सड़क के बीच में इलेक्ट्रिक पोल लगा हुआ है। यहां भी लापरवाही का आलम है। कई जगह बिजली के पोल में लगे बॉक्स खुले हुए हैं। वहीं पोल पर लगे तार भी जर्जर होकर झूल रहे हैं। लालपुर चौक से कचहरी की तरफ जाने वाले रास्ते में कई जगह हत्यारे इलेक्ट्रिक पोल खड़े हैं।

कोकर

कोकर में बिजली पोल और तार की वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो चुकी है। फिर भी बिजली विभाग की नींद नहीं खुली। और हादसों में लोगों के जान गंवाने का इंतजार विभाग कर रहा है।

अपर बाजार

अपर बाजार में लगे इलेक्ट्रिक पोल और तार की हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है। अपर बाजार में लगे बिजली के तार जर्जर होकर जमीन पर झूल रहे हैं। वहीं इलेक्ट्रिक पोल पर हर सप्ताह आग लगने की भी शिकायत आती रहती है।

इलेक्ट्रिक पोल पर जंक्शन बना हुआ है, जो पॉवर सप्लाई मेें काम करता है। रिपेयरिंग भी इसी जंक्शन से की जाती है। बॉक्स बंद रहते हैं, कुछ असामाजिक लोग इसे खोल देते हैं। इसे दिखाकर बंद करा दिया जाएगा।

-पीके श्रीवास्तव, जीएम, जेबीवीएनएल