रांची (ब्यूरो) । हटिया क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं संगठित रूप से रामनवमी त्योहार मनाने के लिए 13 अप्रैल को श्रीरामनवमी श्रृंगार समिति हटिया एवं महावीर मंडल हटिया की संयुक्त बैठक शिव मंदिर परिसर, हटिया चौक में मिथिलेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें महावीर मंडल हटिया एवं हेसाग के सभी अखाड़ों के अध्यक्ष मंत्री एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। अष्टमी की रात्रि को 8.30 बजे अखाड़ों द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी जिनका मिलन हटिया चौक पर होगा। रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा निर्धारित समय पर 3.30 बजे हटिया चौक पहुंचेगी जहां श्री रामनवमी श्रृंगार समिति द्वारा पदाधिकारियों को पगड़ी एवं तलवार देकर स्वागत सम्मानित किया जाएगा। शोभायात्रा में सभी को संयमित रहने प्रशासन का सहयोग करने नशा पान करने वाले लोगों को शोभा यात्रा से दूर रखने का निर्णय लिया गया।

ये रहे मौजूद

बैठक में कहा गया कि समिति चिकित्सा एवं जल की व्यवस्था हटिया चौक पर करेगी। बैठक में रामनवमी श्रृंगार समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम मनोज साहू, महामंत्री पारस प्रसाद, उपाध्यक्ष कार्तिक महतो, महावीर महतो संरक्षक चंद्रमा प्रसाद, मनमोहन मिश्र, नर्मदेश्वर मिश्र, अर्चना सिंह, मंजू सिंह, अनिल केसरी, संजय महतो,सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सचिन कुमार सिंह, महावीर मंडल हेसाग के अध्यक्ष विक्की सोनी, सचिव अविनाश कुमार, प्रवीण कुमार पांडे, महावीर मंडल विकास क्लब नायक टोली से अध्यक्ष विशाल नायक, सचिव विक्की नायक समेत अन्य मौजूद थे।