रांची (ब्यूरो) । एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग में बाल छात्र परिषद का गठन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। विद्यार्थियों ने डीएवी गान प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कक्षा द्वादश के संचित अर्क ने हेड ब्वॉय तथा अंजलि कुमारी गिरि ने हेड गर्ल के रूप में शपथ लिया। साथ ही कक्षा 11वीं के अक्षत ओझा ने डिप्टी हेड ब्वॉय तथा अभीप्सा हाजरा ने डिप्टी हेड गर्ल के रूप में शपथ लिया। इनके साथ - साथ दयानंद हंसराज, श्रद्धानंद तथा विवेकानंद हाउस के कैप्टन कक्षा द्वादश प्रियांशु चंद्र, आकर्ष अर्श, आदित्य राज 1, आदित्य राज 2, सुरुचि सिंह, शानवी सिन्हा, वंशिका तथा अनुप्रिया बनाई गईं। वहीं कक्षा 11वीं के रोनित सिंह,सत्यम कुमार, सुयश राज, अनुनय कुमार गुप्ता, वैष्णवी, आकांक्षा झा, विलाला प्रियंका तथा रिया शर्मा को वाइस कैप्टन का शपथ दिलाई गई।

सेक्रेटरी का पदभार संभाला

कक्षा 12वीं की राशि सिंह ने कल्चरल सेक्रेटरी तथा एकादश के हर्ष राज मुंडा, राहुल पतर तथा अनुष्का अधिकारी ने डिप्टी कल्चरल सेक्रेटरी का पदभार संभाला। कक्षा 12वीं के पीयूष कुमार तिवारी तथा कुमारी श्रेया ने स्पोट्र्स कैप्टन, साथ ही कक्षा एकादश के निमेष देव और आकांक्षा ने डिप्टी स्पोट्र्स कैप्टन का पदभार संभाला।

इस अवसर पर सभी पद - धारकों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। प्राचार्य संजीत कुमार मिश्रा एवं एसएच राजश्री मिश्रा ने सबको पटका तथा बैज प्रदान किया.इसके उपरांत प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों का अनुपालन जिम्मेदारी के साथ करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नेता जन्म नहीं लेते, बनाए जाते हैं। बचपन से ही जिम्मेदारियों का निर्वहन करनेवालों के व्यक्तित्व का विकास होता है। उनकी कार्य कुशलता बढ़ती है। वे एक योग्य नागरिक बनकर देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करते हैं।