रांची (ब्यूरो) । सावन माह के अंतिम अष्टम सोमवार के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में विराजमान स्फटिक के श्री श्यामेश्वर महादेव की पूजा वंदना जलाभिषेक दूध अभिषेक के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भागीदारी रही। प्रात: मंदिर के कपाट खुलते ही बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना अभिषेक प्रारंभ हो गई। श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि शिवपूजा के लिए भक्तों को मंदिर के तरफ से प्रतिदिन पात्र में दूध निशुल्क दिया जाता है। 2 माह के सावन के लिए दूध सेवा अन्नपूर्णा सरावगी द्वारा अर्पित किया जा रहा है।

रुद्राभिषेक अनुष्ठान करवाया

ब्रजकिशोर शारदा सीमा शारदा संगीता पोद्दार भारत सपना पोद्दार एवं उमेश कामदार ने अलग-अलग महादेव का रुद्राभिषेक अनुष्ठान करवाया। गंगाजल अनारस दूध दही ईख रस मौसमी रस घृत शहद चीनी चावल आदि से महादेव का अभिषेक किया गया। चंदन बेलपत्र फुल धतूरा फल प्रसाद अर्पित कर भक्तों ने आराधना करके महाआरती की।

संध्या काल उज्जैन के महाकाल के तर्ज पर श्यामेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया। कोलकाता से मंगाए गए फूलों से संपूर्ण शिव परिवार को सजा कर केसरिया पेड़ा सूखे मेवा खीर आदि का भोग लगाकर आरती करके प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नर्नोली, स्नेह पोद्दार, स्नेहा पोद्दार, रौनक पोद्दार, अरविंद सोमानी, श्याम सुंदर जोशी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।