रांची(ब्यूरो)। देवशयनी एकादशी के अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री श्याम मंदिर में कई अनुष्ठान कराए गए। प्रात: मंगला आरती, बाल भोग, श्रृंगार आरती, भोग, शंख आरती, के बाद बाबा के पट दोपहर से विश्राम स्वरूप बंद कर दिए गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मनोकामनाएं प्रस्तुत कर श्याम सरकार को रिझा रहे थे। सर्जन डॉ श्याम सुंदर नर्नोली ने श्रृंगार वस्त्र, पंच मेवे की सेवा निवेदित की। अन्नपूर्णा सरावगी ने रबड़ी प्रसाद व श्री सुशील पोद्दार ने आम फल की सेवा निवेदित की। 3 घंटे का भजन संकीर्तन कार्यक्रम मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में हुआ।

फूल मालाओं से शृंगार

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि कोलकाता से विशेष रूप से विभिन्न प्रकार के फूलों की मोटी मोटी मालाओं से खाटू नरेश, श्रीहनुमान व श्री शिव परिवार का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया है। इसके पूर्व श्री श्याम बाबा को नवीन वस्त्र (बागा) धारण कराकर सुगंधित इत्र से मालिश की गई। पंचमेवा का भोग लगाया गया। मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के सानिध्य में आचार्य अनूप दाधीच मंदिर के आचार्य गणेशजी, रिंकू तिवारी, संजयजी, खाटू नरेश का शृंगार किया.ग्वालभोग, ग्वाल आरती, भोग, शयन आरती, जैसे कई कार्यक्रम हुए। रात 10 बजे से ही कीर्तन प्रारंभ हुआ। डॉ श्यामसुंदर नारनौली, विष्णु नारनोली, डॉ आदित्य, डॉ दिशा नारनौली ने अपने परिवार संग पावन अखंड जोत प्रज्वलित कर पेड़ा, रबड़ी, पंचमेवा, नारियल, आम फल तथा मगही पान का भोग अर्पित किया।

मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष 22-23 के अवसर पर मंगलवार को अष्टम श्री सुंदरकांड व श्री हनुमान चालीसा का पाठ संध्या 4:30 बजे से होगा। श्री कमल लोहिया श्रीमती मंजू लोहिया हनुमान जी महाराज की अखंड च्योत प्रच्वलित करेंगे। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल ने दी।