रांची(ब्यूरो)। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में देवशयनी एकादशी पर सुबह से ही श्री श्याम दरबार में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने हाजिरी लगाई। 8:30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग व शंख आरती करके मंदिर के पट बंद किए गए। विश्राम के बाद एकादशी समारोह की सजावट शुरू हुई। मुख्य समारोह रात्रि 9:30 बजे शुरू हुआ। श्रेष्ठ लक्ष्मी नारायण-मेवा देवी अग्रवाल के सुपुत्र विजय-शकुंतला अग्रवाल, मुकेश, विनीता, मनीष, पूनम, मधु पोद्दार, मृदुल, हर्ष, आसीता ने परिवार के साथ खाटू नरेश की दिव्य अखंड पावन ज्योति प्रच्वलित करके केसरिया पेड़ा, पंचमेवा, दूध, रबड़ी, नारियल, आमफल मगही पान का भोगअर्पित कर सुगंधित इत्र चढ़ाया। उपमंत्री अनिल नारनौल ने पूजन अनुष्ठान विधिवत करवाया। श्यामसुंदर जोशी ने पंचमेवा अन्नपूर्णा सराओगी ने रबड़ी प्रसाद, दीपक-नेहा अग्रवाल (लोहरदगा) ने बागा वस्त्र, मुकेश-विनीता अग्रवाल ने विशेष श्रृंगार, एक भक्त ने गिरी गोला, सच्चिदानंद लाल_कुमुद ने आम फल प्रसाद की सेवा निवेदित की।

सुगंधित फूलों से सजावट

श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि तीनों मंदिरों का नया पर्दा लगाया गया। खाटू नरेश के गर्भ गृह में नया चंदवा लगाकर नया बागा (वस्त्र) पहनाया गया। कोलकाता से मंगाए गए सुगंधित फूल-लाल गुलाब, पीला गुलाब, तुलसी दल, मुरगन, की फूल मालाओं से सजाया गया। श्री श्याम मंदिर में विराजमान लड्डू गोपाल, शालिग्राम जी, शिव परिवार, हनुमान जी, रिद्धि सिद्धि, प्राचीनतम चित्रों व गुरुजनों का भी भव्य दिव्य विशेष शृंगार किया गया। मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा के नेतृत्व में सभी आचार्यों ने गर्भ गृह की सजावट की सेवा की। अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में संगीतमय भजन संकीर्तन का भव्य कार्यक्रम हुआ।

शनिवार को श्री श्याम भंडारा

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार 1 जुलाई को शाम 5 बजे से 69 वां श्री श्याम भंडारा होगा। अध्यक्ष सुरेश सरावगी जी ने बताया कि भंडारा की सभी तैयारी हो चुकी है। श्याम बाबा के दो भक्त श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे।