रांची(ब्यूरो)। तमाड़ थाना पुलिस ने मादक पदार्थ डोडा ले जा रहे अरविंद कुमार नमक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह मूल रूप से बाबा नगर चास बोकारो का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी के दौरान प्लास्टिक बोरी में बंद 195 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया, जिसका मूल्य करीब दो लाख रुपए बताया जा रहा है।
ऐसे दबोचा गया तस्कर
रूरल एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की कोकाडीह तथा आसपास के क्षेत्र में डोडा तस्कर सक्रिय हैं, जो एक बड़ी खेप तमाड़ से बाहर ले जाने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार और एसएसबी 26 वीं वाहिनी के उप कमांडेट के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मारधान मोड़ एनएच 33 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। तभी देर रात सफेद रंग का पिकअप वाहन (जेएच09बीसी-1689) आता दिखाई दिया। सामने पुलिस को देख पिक अप वाहन का चालक वाहन खड़ा कर झाडिय़ों की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर खदेड़कर पकड़ लिया। छापेमारी दल में सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार, थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, पुअनि विक्रमादित्य पांडे, सअनि रमाशंकर सिंह के आलावा जिला पुलिस व एसएसबी के जवान शामिल थे।