रांची (ब्यूरो) । अगर आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने जा रहे हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। बाजारों में नकली सामानों की भरमार है। सिर्फ खाने-पीने की ही नहीं, बल्कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भी मिलावट हो रही है। सजना-संवरना और खूबसूरत दिखना हर किसी की ख्वाईश होती है, लेकिन क्या हो जब पता चले कि आप जो क्रीम अपने चेहरे पर लगा रहे हैं वो नकली है। जी हां, राजधानी रांची में मिलावट का यह खेल जोर-शोर से चल रहा है। शादी और फेस्टिवल सीजन में कपड़े, ज्वेलरी के साथ-साथ मेकअप के सामानों की भी खरीदारी हो रही है। लेकिन किसी भी दुकान से आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदने जा रहे हैं तो जरा बचके। कहीं आपका कॉस्मेटिक्स आइटम नकली तो नहीं। हाल ही में ड्रग कंट्रोल ऑफिस के अफसरों ने रेड मारकर रांची मेें मिलावट करने वालों को दबोचा है। लेकिन इस कार्रवाई से यह धंधा बंद नहीं हुआ है। अब भी सिटी की अलग-अलग इलाकों में यह गैर कानूनी धंधा फल-फूल रहा है।

यहां खपा रहे नकली सामान

इन दिनों रांची के बाजार में कॉस्मेटिक्स के नकली प्रोडक्ट्स भी सप्लाई हो रहे हैं, जो आपकी खूबसूरती बढ़ाने की जगह उसे बिगाड़ कर रख देंगे। बीते दिनों हुई छापेमारी में यह साबित हो चुका है। चुटिया, पंडरा, हरमू, रातू समेत अन्य इलाकों में इस तरह तरह के धंधे चल रहे हैं। खाने-पीने के सामान में मिलावट के बाद अब सजने-संवरने के सामानों में भी धंधेबाजों ने मिलावट शुरू कर दी है। अलग-अलग इलाकों में प्रोडक्ट तैयार करने के बाद उसे रांची के बाजार जैसे अपर बाजार, रंगरेज गली, मेन रोड समेत अन्य स्थानों में खपा दिया जाता है, जहां अट्रैक्टिव लेवल देख महिलाएं इसे हाथों हाथ खरीद लेती हैं।

लागत 20-50 तो लाभ 300-600 रुपए तक

बड़े शहरों की तरह अब राजधानी रांची के मोहल्लों में भी नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स तैयार होने लगे हैं। राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय के 15 ड्रग इंस्पेक्टर्स के नेतृत्व में 5 टीम ने पड़ताल की तो बड़ी मात्रा में नकली फिनाइल, हैंड वाश, परफ्यूम, रंगोली हीना, सिंदूर, हेयर कंडिश्नर, उबटन, मुल्तानी मिट्टी, लिपिस्टक, नेलपॉलिश और हेयर कलर पाउडर के बारे में जानकारी मिली, जिसे पैकेजिंग कर रांची के बाजारों में खपाया जा रहा है। लागत महज 20 से 50 रुपए और मुनाफा 300 से 600 रुपए तक। रंग मिला कर सिंदूर तैयार कर लिया जाता है। नकली सामानों का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति के पास मैन्युफैक्चरिंग का लाइसेंस नहीं है। औषधि निदेशक ऋतु सहाय ने बताया कि राज्य औषधि नियंत्रण विभाग को रांची के कई इलाकों में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट््स बनाने की शिकायत मिल रही थी। उसी शिकायत पर टीम ने यह कार्रवाई की है।

अपर बाजार में सबसे ज्यादा नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स

नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की लिस्ट में वो बड़े ब्रांड भी शामिल हैं, जो काफी महंगे और खूबसूरत पैकेजिंग में मिलते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि ये प्रोडक्ट्स कई ब्यूटी पार्लर में भी थोक सप्लाई किए जाते हैं। अपर बाजार, रंगरेज गली में मल्टी ब्रांडेड कॉस्मेटिक शॉप के ओनर नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि रंगरेज गली की दुकानों में नकली प्रोडक्ट्स धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। नकली सामानों की भी पैकेजिंग इस प्रकार की जाती है कि कोई भी साधारण व्यक्ति आसानी से असली और नकली में फर्क नहीं कर सकता है। 20 रुपए का नेलपेंट 50 से 80 रुपए में बेचा जा रहा है। मिलावट करने के लिए मिलावटखोर कोलकाता के बड़ा बाजार से नकली सामान रांची लेकर आते हैं। यहां फिर से पैकेजिंग करके प्रोडक्ट मार्केट में सप्लाई कर दिया जाता है।