RANCHI:डोरंडा कॉलेज ने सेमेस्टर टू के एग्जाम फॉर्म भरने की तारीख दो अगस्त तक बढ़ा दी है। सोमवार को सेमेस्टर 2 के एग्जाम फॉर्म सभी ग्रेजुएशन पेपर जमा करने का अन्तिम दिन था। 2 दिन छुट्टी होने के कारण कॉलेज में हुजूम उमड़ पड़ा। रांची यूनिवर्सिटी के डोरंडा कॉलेज में ही सबसे ज्यादा विद्यार्थियों की संख्या है। सुबह 8 बजे से ही फॉर्म जमा करने कॉलेज के बाहर तक लाइन लगी हुई थी। भीड़ कंट्रोल करने के लिए डोरंडा थाना को भी बुलाया गया। दोपहर 1 बजे तक सिर्फ 20 प्रतिशत ही फॉर्म जमा हो पाए। भीड़ एवं छात्रों की परेशानियों को देखते हुए डोरंडा कॉलेज के प्रिंसिपल ने 2 अगस्त तक फॉर्म जमा करने का ऐलान किया है। यूनिवर्सिटी को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

छात्र संघ ने प्रिंसिपल को घेरा

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज के प्रिंसिपल का घेराव किया गया। संघ का कहना था कि कुछ छात्रों को टारगेट कर उन्हें मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। एमकॉम की टीचर श्रुति तिवारी और रोशन कुमार छात्राओं को क्लास में सबके सामने बेइज्जत करते हैं। शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने टीचर श्रुति तिवारी और रोशन कुमार को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। प्रिंसिपल ने आश्वस्त किया है कि अगर दोबारा इस प्रकार की हरकत शिक्षक करेंगे, तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। मौके पर मो। आसिफ, अब्दुल नवाज, आकाश रजवार, सुजाता, अबु सईमा, करण, विशाल आदि मौजूद थे।