रांची (ब्यूरो) । चाम्र्स चैरिटेबल की संस्थापक और अध्यक्ष डॉ ख्याति मुंजाल ने सरहुल पूजा के आयोजन को एक गहरे धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में किया। इस महत्वपूर्ण पर्व को समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकजुट होकर त्योहार पर जमकर खुशी मनाई। इस अवसर पर चारिटेबल चार्म्स कीसदस्य मौमिता चौधरी, निधि, प्रतिभा सिंह, आरती सुल्तानिया और जनसंपर्क समिति अध्यक्ष रूपम झा सहित वॉलंटियर्स भी उपस्थित थीं, जिन्होंने समाज सेवा में अपनी भूमिका निभाई।

समाज के लिए सेवा

मौके पर संस्था की ओर से कहा गया कि यह समूह न केवल समाज के लिए सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि उनका उद्देश्य भी संगठित रूप से समाज के विकास और सुधार में सहायक होना है। सरहुल पूजा का आयोजन विभिन्न परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ किया गया, जिसमें स्थानीय लोग नृत्य, संगीत, और परंपरागत भोजन का आनंद लिया। इसके अलावा, चारिटेबल चार्म्स ने गरीब और असहाय लोगों को भोजन, वस्त्र, और आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया, जिससे समृद्धि के साथ-साथ समाज के उत्थान का भी समर्थन किया गया।