RANCHI: कांके रोड गांधी नगर रिक्रिएशन क्लब इस बार राधा कृष्ण मंदिर स्वरूप भव्य पंडाल बना रहा है। इसके लिए बड़काकाना के करीब 70 कारीगर दिन-रात काम कर रहे हैं और उनका कहना है कि पंडाल की खुबसूरती दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। समिति के सचिव मनोज भगत ने बताया कि हर बार इको फ्रेंडली पंडाल बनाया जाता है। इस साल भी बांस और कपड़ा से पंडाल बनाया जा रहा है। लाइटिंग भी विशेष दर्शनीय रहेगी। षष्ठी को आर्केस्ट्रा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, सप्तमी को भजन संध्या और अष्टमी को डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। हर दिन भोग व प्रसाद बांटा जाएगा। अध्यक्ष नलिनी रंजन मिश्र, सचिव मनोज भगत, सह सचिव विनोद गोप, ट्रेजरर रमेश प्रसाद, सदस्यों में संजीव सहाय, कंचन पट्टादार, संजीत कुमार, रंजन सिंह समेत भारी संख्या में यूथ शामिल हैं।

वर्जन

इस बार दुर्गोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.पूजा में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए हर दिन बैठक कर प्लानिंग बनाए जा रहे हैं। पूजा शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक निर्देशों के आलोक में काम किया जा रहा है-

मनोज भगत

सचिव