रांची (ब्यूरो) । आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के द्वारा बीटेक के विद्यार्थियों को 45 दिनों की प्रशिक्षण के लिए पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड नामकुम, रांची भेजा गया है। इसकी जानकारी इंजीनियरिंग विभाग के तकनीकी सलाहकार बीआरपी सिंह द्वारा दी गई है।

ये स्टूडेंट्स गए टूर पर

बीटेक के निम्नलिखित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया -रौशन कुमार,अनीस कुमार,पींकु कुमार, प्रशांत कुमार, किशोर कुमार, पम्मी कुमारी,कंचन कुमारी, एवं सुधांशु कुमार। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमित कुमार पाण्डे कुलपति डॉ सूचितांग्शू चटर्जी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं बधाई दी।

सरला बिरला फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू

सोमवार को प्रथम सरला बिरला फुटबॉल का शानदार आगाज किया गया । आज टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए पहला मैच केपीएल खटंगा और हरातू एकादश के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया पहला हाफ बराबरी पर छुटा। मध्यांतर के बाद दोनों ही टीमों ने तेज खेल दिखाया लेकिन सफलता मिली हरातू एकादश के संतोष को जिसने 41 मिनट में गोल कर अपने टीम को एक शून्य से आगे कर दिया,इसके बाद केपीएल खटंगा ने बराबरी के लिए ताबड़तोड़ हमले किए लेकिन बिफल रहे। मैच के अंतिम समय में हरातू एकादश के अनमोल ने काउंटर अटैक पर एक शानदार गोल कर अपने टीम को 2-0 से विजयी बनाया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच संतोष को दिया गया।

टीमों ने शानदार खेल दिखाया

दूसरा मैच जेबीकेएसएस खिजरी और 9 बुलेट कव्वाली के बीच खेला गया दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन गोल करने में असमर्थ रहे और अंतत: मैच बराबरी पर छुटा , इसके बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें जेबीकेएसएस 4-3 से विजयी रहा।

इसके पूर्व इस मैच का उद्घाटन सरला बिरला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री गोपाल पाठक जी ने किया उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम इस तरह का आयोजन करते रहेंगे और हर तरह का सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष काशीनाथ महतो पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र महतो वर्तमान मुखिया संदीप तिर्की एवं गांव के बुद्धिजीवी गण उपस्थित थे।