रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय आठवां महान गुरमत समागम 27 एवं 28 अप्रैल को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में आयोजित किया जा रहा है। समागम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रविवार को गुरुनानक भवन परिसर में दोपहर एक बजे एक विशेष बैठक हुई। सूरज झंडई की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से बनी रूपरेखा के अनुसार समागम की शुरुआत 26 अप्रैल को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक भव्य नगर कीर्तन से होगी, जिसमें पुष्प सवारी पर विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पांच प्यारे एवं पांच निशानची की अगुवाई में कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण कराया जाएगा। इस नगर कीर्तन में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली द्वारा रास्ते भर शबद गायन होगा।

शामिल होने की अपील

नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से आरंभ होकर कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित विजय कटारिया और सुनील गेरा के चौक, झंडा चौक, गोपाल दास सरदाना के चौक से होकर डॉ अजय छावड़ा के क्लिनिक होते हुए भगत सिंह मिढ़ा के आवास,बबलू गांधी,सुभाष मिढ़ा, शहीद भगत सिंह चौक होते हुए दर्शन दिउड़ी गेट वापस पहुंचकर सुबह आठ बजे अरदास के साथ विसर्जित हो जाएगी।

जत्था द्वारा नगर कीर्तन में सभी पुरुष श्रद्धालुओं से सफेद कुर्ता पजामा और महिला श्रद्धालुओं से सफेद सलवार सूट एवं केसरी दुपट्टा पहनकर शामिल होने की अपील की गई है। गुरमत समागम में कुल दो विशेष दीवान सजाए जाएंगे,कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में पहला दीवान 27 अप्रैल को रात 8 बजे से 11 बजे तक तथा दूसरा दीवान 28 अप्रैल दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक सजाया जाएगा। इन दीवानों में शिरकत करने के लिए विशेष रूप से सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई नवप्रीत सिंह जी एवं बीबी तरनप्रीत कौर जी टांडा (जालंधर) वाले रांची पधार रहे हैं, जो शबद गायन कर शहर की साध संगत को गुरबाणी से जोड़ेंगे। दोनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा। सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने समस्त नगरवासियों से इस समागम में शामिल होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।

रक्तदान शिविर लगेगा

इस पावन मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 28 अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। बैठक में नरेश पपनेजा,सूरज झंडई,पीयूष मिढ़ा,जयंत मूंजल,साहिल सरदाना,गीत सचदेवा, जतिन मिढ़ा समेत अन्य शामिल थे।