रांची(ब्यूरो)। पिछले महीने 24 फरवरी को लोगों के घरों की बिजली महंगी करने का आदेश जारी किया गया था। आदेश के साथ ही यह कहा गया था कि एक मार्च से महंगी हुई दर लागू हो जाएगी। एक मार्च से महंगी हुई दर लागू भी हो गई। लेकिन उसके 17वें दिन 17 मार्च को फिर से झारखंड बिजली वितरण निगम ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर 6.65 रुपए से बढ़ाकर 9.50 रुपए करने का प्रस्ताव दे दिया है। अभी तक लोगों के घरों में महंगी बिजली का बिल भी नहीं मिला और दोबारा दर बढ़ाने प्रस्ताव दे दिया गया है।

और अधिक महंगी होगी बिजली

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैरिफ प्रस्ताव से घरेलू उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है। निगम ने प्रति यूनिट 2.85 रुपये टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। ानी वर्तमान दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट को बढ़ाकर 9.50 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है। साथ ही फि क्स्ड चार्ज में भी भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। बता दें कि झारखंड विद्युत नियामक आयोग ने फरवरी 2024 में ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए टैरिफ की घोषणा की थी, जो एक मार्च 2024 से लागू हो गया है। अब आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टैरिफ पर सुनवाई की जाएगी।

उपभोक्ताओं से मांगी आपत्ति

जेबीवीएनएल टैरिफ प्रस्ताव को जारी करते हुए जनता से आपत्ति की मांग की गई है। जनता अपनी आपत्ति वेबसाइट या ई-मेल के जरिए दे सकती है। पत्र के माध्यम से भी सचिव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

35 पैसे प्रति यूनिट हाल ही में हुई थी वृद्धि

पिछले महीने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की घोषणा कर दी गई है। राज्य बिजली वितरण निगम ने इसके लिए टैरिफ प्रस्ताव नियामक आयोग को पहले ही दे दिया था। झारखंड में बिजली की कीमतों में 7.66 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। प्रति यूनिट 6.65 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। अब तक उन्हें 6.30 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है। यानी प्रति यूनिट 35 पैसे की वृद्धि की गई है। रूरल एरिया के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह दर 6.30 रुपए प्रति यूनिट है।

फिक्स चार्ज भी बढ़ाया

फि क्स चार्ज में भी बढ़ोतरी की गयी है। घरेलू ग्रामीण के लिए फि क्स चार्ज 75 रुपए तय किया गया है। घरेलू शहरी के लिए 100 रुपए, घरेलू एचटी के लिए 120 रुपए और व्यावसायिक शहरी के लिए भी 120 रुपए का फिक्स चार्ज तय किया गया है। नए टैरिफ में समय पर बिल भुगतान करने वालों के लिए राहत का भी ऐलान किया गया है। उपभोक्ता अगर पांच दिनों के अंदर बिल भुगतान करेंगे तो 2 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। तय समय पर ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को 1 प्रतिशत की राहत मिलेगी। छूट की अधिकतम सीमा 250 रुपए तक रहेगी। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम की ओर से टैरिफ में 39.71 परसेंट इजाफ ा करने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन राज्य के विभिन्न प्रमंडलों में जनसुनवाई के बाद आयोग ने टैरिफ 7.66 परसेंट बढ़ा दिया है।

रूरल की बिजली भी महंगी

राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब 5.80 रुपए के बजाय 6.30 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना होगा। इसके अलावा 50 रुपए फिक्स्ड चार्ज के स्थान पर अब 75 रुपए भुगतान करने होंगे। इस तरह से 50 पैसा प्रति यूनिट जहां ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अधिक देना होगा, वहीं 25 रुपया फिक्स्ड चार्ज भी अधिक देने होंगे। शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज 100 रुपए में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।