रांची(ब्यूरो)। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ खूंटी डिवीजन की बैठक कोडाकेल मुरहू पंचायत भवन में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय शामिल हुए। बैठक में बिजलीकर्मियों से संबंधित बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि विभिन्न एजेंसियों के द्वारा एरियर का बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें लाखों रुपए प्रमुख रूप से दो एजेंसियों द्वारा विद्युतकर्मियों से जबरन दस्खत कराकर नहीं दिए गए हैं। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की बात हुई। वहीं एजेंसी द्वारा सही तरीके से सेफ्टी किट नहीं मिल पाने के कारण संध्या 6.30 बजे के बाद सिर्फ टाउन फीडर को छोड़कर ग्रामीण फीडरों में कर्मचारियों द्वारा कार्य करने में दिक्कत आने की बात कही गया।

कमीशनखोरी पर रोक लगे

इस अवसर पर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2017 के बाद आउटसोर्स बहाल कर झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने करोड़ों रुपए कमीशन के रूप में अभी तक ठेकेदारों को दिए हैं। एक ओर घाटे में चल रहे ऊर्जा निगम वही दूसरी ओर अधिकारी ठिकेदार घठजोड़ ने जानबूझकर कर आउटसोर्स के माध्यम से हर महीने लगभग करोड़ रुपए कमीशन के रूप में बंदरबाट कर रहे हैं जिस पर रोक लगनी चाहिए।

कमिटी का विस्तार

बैठक में संघ ने अपनी कमेटी का भी विस्तार किया है केंद्रीय कोषाध्यक्ष विजय सिंह एवं मुकेश साहू चुनाव पर्यवेक्षक रहे, जिसमें प्रीतम मांझी अध्यक्ष, सुखनंदन नाग उपाध्यक्ष, राजेश कुमार संगठन मंत्री चुने गए, बैठक में प्रमुख रूप से मनीष कुमार, अलेक्स होरो, रोशन महतो, सुनील कुमार, लिटा हासापूर्ति, कलेश्वर सिंह, अभिषेक कुमार मांझी, विक्रम मुंडा, असिस्सन हीरो, हीरालाल हेंब्रम, मंगल महली, दीपक तिर्की, जॉनसन बारला, अनुज कुमार, देवा मुंडा, बबलू सिंह, संतोष कश्यप, रवि आनंद साहू, संजय सोए, हरदुगन सोए, सनिका सवासी, सुदर्शन प्रधान, आलोक तिर्की, धनंजय नाग, रोशन पूर्ति, मारकुस भेगरा, विश्राम चुटिया पूर्ति, सुरेंद्र कुमार, अजीत डांगा, सज्जन महतो, गिरधारी नाग, संतोष कश्यप, अनूप कुमार साहू, कर्मपाल महतो, मुकेश सिंह, प्रदीप साहू, सतनारायण, भुवनेश्वर, धनेश्वर सिंह, रितेश कुमार, अनमोल गुडिय़ा, सुखराम मुंडा आदि कई लोग मौजूद रहे।