रांची(ब्यूरो)। रांची पुलिस क्राइम कंट्रोल के लिए जल्द ही स्मार्ट सिटी में डेवलप कमांड कंट्रोल सेंटर का इस्तेमाल करने वाली है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। फिलहाल कमांड कंट्रोल सेंटर द्वारा सिर्फ ट्रैफिक वॉयोलेशन करने वालों का ऑटोमेटिक चालान काटा जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में अगल-अलग क्राइम को डिफाइन भी इसी सेंटर से किया जा सकेगा। सिटी में बढ़ती क्राइम को देखते हुए रांची पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगे सर्विलांस कैमरे और ट्रैफिक मैनेजमेंट से जुड़े उपकरणों के जरिए तमाम जानकारियां संबंधित सभी थानों को उपलब्ध कराएगी, ताकि डिफरेंट टाइप नेचर के क्राइम को चिन्हित कर उस क्षेत्र को स्पॉट किया जा सके। साथ ही कमांड सेंटर की मदद से स्पेसिफिक डेप्लायमेंट की भी व्यवस्था होगी। कैमरे की मदद से न सिर्फ क्राइम, बल्कि क्रिमिनल को भी पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।

इसीबी की हेल्प लेगी पुलिस

इसीबी यानी की इमरजेंसी कॉल बॉक्स से भी रांची पुलिस मदद लेगी। इमरजेंसी कॉल बॉक्स के बारे में भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया है। अधिक लोगों को इस बॉक्स के बारे में जानकारी रहेगी तो पुलिस को भी क्राइम कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। राजधानी के 50 लोकेशन पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हंै। इस बॉक्स की मदद से कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की हेल्प ले सकता है। इसके अलावा घटने वाली घटना की जानकारी भी फौरन पुलिस को दी जा सकती है। जानकारी तुरंत मिलने से अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा सकेगा।

पुलिस कर्मियों की होगी ट्रेनिंग

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी कॉल बॉक्स से क्षेत्र की जनता को जोडऩे के लिए उनके लिए वर्कशॉप आयोजित कराया जाएगा। साथ ही पुलिस के लिए भी ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न थाना के पुलिस कर्मियों को सभी उपकरणों की विशेष जानकारी दी जाएगी। वहीं बढ़ते चालान की संख्या के निस्तारण के लिए भी पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है। ई चालान में बढ़ रही पेंडेंसी को कम करने के लिए मैनपॉवर बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

आईसीसीसी से होगी स्मार्ट पुलिसिंग

स्मार्ट सिटी में बने इंटेलिजेंट कमांड कंट्रोल सेंटर का जनहित में कैसे बेहतर इस्तेमाल हो, इस पर लगातार मंथन किया जा रहा है। रांची स्मार्ट सिटी में स्थापित इंटेलिजेंट कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से रांची पुलिस भी आने वाले दिनों में स्मार्ट पुलिसिंग करेगी। क्राइम कंट्रोल और ट्रैफिक सिस्टम मैनेजमेंट में आईसीसीसी के बेहतर उपयोग को लेकर डीआईजी अनूप बिरथरे भी इसकी पूरी जानकारी ले चुके हैं। गौरतलब हो कि शहर की 50 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) लगाए गए हैं, जो मुसीबत के वक्त लोगों की मदद करेंगे। किसी तरह की मुसीबत या परेशानी होने के साथ ही आकस्मिक स्थिति में ईसीबी में लगे बटन को दबाते ही तुरंत ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में घंटी बजेगी। वहां पर मौजूद कर्मचारी कॉल को रिसीव कर बटन दबाने वाले से बातचीत करेंगे। वहीं, स्थिति की सत्यता जानने के लिए चौराहे पर लगे कैमरे को घुमाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

बटन दबाते ही बॉक्स से आवाज

बता दें कि आईसीबी पीले रंग का एक बॉक्स है। इसमें एक बटन लगा हुआ है। अगर किसी को मदद चाहिए तो उसे उस हेल्प बटन को दबाना होगा। बटन दबाते ही बॉक्स से आवाज आने लगेगी। आपका कनेक्शन पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ जाएगा। यहां से आपकी जानकारी ली जाएगी। पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क होते ही कॉल बॉक्स के पास लगे कैमरे ऑन हो जाते हैं और जो व्यक्ति मदद मांग रहा है, वह पुलिसकर्मियों को साफ-साफ दिखाई देने लगता है। उसकी आवाज भी स्पष्ट सुनाई देती है।

सिस्टम से समय की होगी बचत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी कॉल बॉक्स से कंट्रोल रूम में कनेक्ट होते ही पुलिस दो तरह से मदद करेगी। सबसे पहले कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मी तत्काल उस स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी से अपराधी के भागने की दिशा और हुलिया की जानकारी हासिल करेंगे। इसके बाद लोकेशन का पता चलते ही संबंधित थाना और पीसीआर को मौके पर पहुंचने की सूचना दी जाएगी। इस सिस्टम के प्रयोग से समय की बचत होगी और तत्काल कार्रवाई से कई तरह के लाभ होंगे। बॉक्स के जरिए पुलिस को तुरंत घटना घटित होने वाले स्थान के संबंध में पता चल जाएगा।

कहां-कहां लगेगा ईसीबी

राजभवन मोड़, कांके रोड में श्रीराम मंदिर चौक, रातू रोड न्यू मार्केट चौक, गाड़ीखाना में शनि मंदिर चौक, रातू रोड में श्री राणी सती मंदिर रोड चौक, सहजानंद चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट कॉलोनी चौक, बिरसा चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, एसएसपी आवास चौक, करमटोली चौक, बारगेन बाजार चौक, बूटी मोड़ चौक, हिनू चौक, मेकॉन चौक, शहीद मैदान चौक, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, सुजाता चौक, रतन पेट्रोल पम्प चौक, डेली मार्केट, अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड ओवरब्रिज, भारत किचेन हाउस, बहु बाजार, कर्बला चौक, तुपुदाना चौक, कोकर चौक, पिस्का मोड़, कटहल मोड़, सिंह मोड़, चांदनी चौक, लोआडीह चौक, दुर्गा सोरेन चौक, खेलगांव चौक, ट्राइबल म्यूजियम चौक, नामकुम शनि मंदिर, टाटीसिलवे चौक, रामपुर तिराहा रिंग रोड, खरसीदाग बगईचा टोली, कांके रिंग रोड, तिलता रिंग रोड चौक, धुर्वा में वीर कुंवर सिंह चौक, नया विधानसभा तिराहा सहित अन्य स्थान है।