रांची (ब्यूरो) । डीएवी कपिलदेव में बुधवार को संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के

छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं। संस्कृत दिवस के अवसर पर ब'चों ने ईश्वर स्तुति, संध्या मंत्र, गणेश वंदना, शिव तांडव मंत्र, श्लोक वाचन, गीता श्लोक और शिव तांडव पर नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के संस्कृत शिक्षक उदय नाथ झा और अंग्रेजी शिक्षक जीके पाठक ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संस्कृत की भूमिका पर चर्चा की। वरीय शिक्षक सत्येंद्र कुमार राणा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में संस्कृत का प्रयोग करने पर जोर दिया।

प्रिंसिपल ने दी बधाई

प्राचार्य एमके सिन्हा ने संस्कृत दिवस के अवसर पर सबको बधाई दी है।

आज जिन ब'चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए उनमें प्रज्ञा, खुशी वेदांत, आदित्य राज, निशिता, दिव्यांश, गौरव, आर्या, अंश, प्रणव, संस्कार मिशिका, आदर्श, आयुष अनंत और कृतिका शामिल हैं। सभा का संचालन सुकन्या ने किया।

मौके पर वर्ग आठ, नौ और दस के छात्र-छात्राएं और शिक्षक अरुण कुमार मंडल, रुद्र कांत झा, काकोली दत्ता,मीनू खत्री समेत अन्य मौजूद थे।