रांची(ब्यूरो। सिटी में ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। सिटी की लगभग हर सड़क पर जाम की समस्या हो रही है। शहर की आबादी लगातार बढ़ती गई लेकिन उसके अनुरूप सड़कें नहीं बनाई गईं और न फ्लाईओवर ही बनाया गया। नतीजन, रांची में दिनों दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए सड़क किनारे पेवर ब्लॉक्स बिछाकर सड़क चौड़ीकरण का प्रयास तो किया गया, लेकिन वह भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुका है। सड़क किनारे एक तरफ से पेवर ब्लॉक्स बिछता जा रहा है तो दूसरी ओर से इसका अतिक्रमण होना भी शुरू हो गया है। सिटी की कई प्रमुख सड़कों के दोनों साइड में पेवर ब्लॉक्स बिछाने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन सड़क पर जाम की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।

पेवर ब्लॉक्स पर पार्किंग

सड़क किनारे बिछाए गए पेवर ब्लॉक्स को पार्किंग बना दिया गया है। लोग अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। पिस्का मोड़ से लेकर रातू रोड तक पेवर ब्लॉक्स बिछाए गए हैं। इसके अलावा वार्ड 3 से लेकर 7, वार्ड 9, 10, 11, 13, 14 समेत अन्य वार्डों की सड़कों के किनारे भी पेवर ब्लॉक्स बिछाए गए हैं। लेकिन विडंबना यह है कि हर जगह पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। कहीं स्थान घेरकर दुकानें सज रही हैं तो कहीं फल, सब्जी बिकने लगा है तो कई इलाकों को पार्किंग बना दिया गया है। लोगों में जागरूकता की कमी भी साफ नजर आ रही है। पेवर ब्लॉक्स बिछाने के बाद लोगों को दुकान लगाने के लिए साफ जगह मिलने लगी है, जिस वजह से फुटपाथ दुकानदार पेवर ब्लॉक्स पर ही दुकान लगाना पसंद कर रहे हैं।

करोड़ों खर्च कर बिछाया पेवर ब्लॉक्स

रांची नगर निगम क्षेत्र के करीब हर वार्ड में पेवर ब्लॉक्स बिछाने का काम चल रहा है। नगर निगम ने करीब आठ करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया था, जिसमें विभिन्न वार्डों में पेवर ब्लॉक्स बिछाने का काम किया जा रहा है। अलग-अलग वार्ड के लिए अलग-अलग राशि जारी की गई है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी पेवर ब्लॉक्स बिछाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। इसके बिछने से सड़क का चौड़ीकरण तो हो गया, लेकिन इसके बाद भी जाम की समस्या से निजात नहीं मिला है। फिलहाल आठ करोड़ की लागत से नगर निगम के दस वार्डो में पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है। बताते चलें कि वार्ड 17 में 79.62 लाख, वार्ड 19 में 1.53 करोड़, वार्ड 20 में 63.79 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक्स बिछाया गया है। कुछ जगहों पर काम पूरा हो चुका है तो कुछ इलाकों में काम अब भी जारी है।

नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान

बिछाए गए पेवर ब्लॉक्स अतिक्रमण की भेंट चढ़ रहे हैं, लेकिन नगर निगम का इस ओर ध्यान नहीं है। वैसे नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करने और नो वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वालों से फाइन वसूलने और उनके सामान जब्त करने में कोई कोताही नहीं बरतता है निगम, लेकिन जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिछाए गए पेवर ब्लॉक्स पर अतिक्रमण होने के बावजूद निगम कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।

यहां बिछाए जा रहे पेवर ब्लॉक्स

वार्ड 17 - 79,62,993 रुपये

वार्ड 19 - 1,53,62,352 रुपये

वार्ड 20 - 63,79,393 रुपये

वार्ड 21 - 436,36,917 रुपये

वार्ड 22 - 60,65,918 रुपये

वार्ड 24 - 74,07,400 रुपये

वार्ड 25 - 87,11,150 रुपये

वार्ड 29 - 79,34,161 रुपये

वार्ड 30 - 78,73,712 रुपये

वार्ड 31 - 91,42,674 रुपये