रांची (ब्यूरो) । राज्य भर के लोगों के लिए पतरातू रिजॉर्ट पहली पंसद बन रहा है। लाखों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं। पर्यटन विभाग अधिक से अधिक सुविधाएं यहां बढ़ाना चाह रहा है। पतरातू रिजार्ट में अब गोवा का मजा भी मिलेगा। अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने के बाद अब पर्यटन विभाग वहां एडवेंचर वाटर स्पोट्र्स शुरू करने जा रहा। विभाग द्वारा देश के बड़े डैम में वाटर एडवेंचर स्पोट्र्स का संचालन करने वाली एजेंसी का चयन किया जा रहा है। जो भी एजेंसी यहां वाटर स्पोट्र्स लगाना चाहती है, वह 24 जनवरी तक अपने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट भेज सकती है। पर्यटन विभाग यह तैयारी कर रहा है कि इस साल पतरातू लेकर रिजॉर्ट में यह नई सुविधा शुरू हो जाए।

पहली पसंद बना पतरातू

राज्य भर के लोगों के लिए पतरातू रिजॉर्ट पहली पंसद बन रहा है। लाखों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं। पर्यटन विभाग अधिक से अधिक सुविधाएं यहां बढ़ाना चाह रहा है, इसलिए अब नई सुविधा वाटर एडवेंचर्स के रूप में शुरू की जा रही है। कोविड खत्म होने के बाद राज्य भर के लोग यहां घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। पहले लोग जमशेदपुर और दूसरे कई पर्यटन स्थल पर घूमने के लिए जाते थे, लेकिन अब पतारातू लोगों का पहला डेस्टिनेशन बन गया है।

जी -20 की टीम भी आएगी पतरातू

भारत में जी-20 समिट शुरू हो गया है। 30 नवंबर तक डेलिगेट्स भारत के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इसी दौरान डेलिगेट्स मार्च के पहले सप्ताह में रांची पहुंचेंगे। डेलिगेट्स के दौरे को लेकर झारखंड सरकार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैैं। डेलिगेस्ट्स को रांची के पांच सितारा होटल रेडिशन ब्लू में ठहराया जाएगा। वहीं पतरातू में डेलिगेट्स अपना समय गुजारेंगे, डैम में बोटिंग भी करेंगे।

बन रहा है शिल्प ग्राम

डेलिगेट्स के दौरे को देखते हुए पतरातू में शिल्प ग्राम बनाया जाएगा। शिल्प ग्राम बनाने की जिम्मेवारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई है। इस ग्राम में शिल्पकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। डेलिगेट्स पतरातू में ही लंच करेंगे। इसे देखते हुए कॉफ टेबल बुक, मोमेंटो आदि बनाया जाएगा। जो डेलिगेट्स मेंबर को दिया जाएगा, वहीं उनके लंच को देखते हुए पतरातू गेस्ट हाउस को सजाने का भी निर्णय लिया गया है।

32 कमरों का गेस्ट हाउस

रेलिंग के साथ पाथवे, चिल्ड्रेन पार्क बनाया गया है। जिनमें 32 कमरों का गेस्ट हाउस है। 3.5 किमी तक रेलिंग के साथ पाथवे, डैम के चारों ओर हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट, चिल्ड्रेन पार्क, पिकनिक स्पॉट, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग इंटरेंस प्लाजा, डैम के पानी में घूमने के लिए स्पीड बोट, सुंदर नजारा लेने के लिए तीन आर्वर, मचान, शौचालय, वोटिंग जेटी, छठ पूजा के लिए छठ घाट आदि का निर्माण किया गया है।

नए गाडिय़ों की पार्किंग बनेगी

वर्तमान में पर्यटकों की संख्या यहां बढऩे लगी है। अधिक गाडिय़ां यहां हर दिन पहुंच रही है, हर दिन लंबी लाइन लग जा रही है। पहले फेज में पार्किंग के लिए कम गाडिय़ों की जगह बनी थी। अब लोगों की भीड़ बढऩे के बाद झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और पर्यटन विभाग की ओर से दूसरे चरण में गाडिय़ों की पार्किंग जोन, वाटर स्पोट्र्स, सेंटर क्राफ्ट म्यूजियम, जगह-जगह शौचालय, कॉन्फ्रें स सेंटर, इको एडवेंचर, योग ध्यान केंद्र बनाया जाएगा।

67.5 करोड़ से होगा विकास

सेकेंड फेज में पतरातू डैम परिसर को विकसित करने पर करीब 67.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। दूसरे कार्यों के अलावा यहां व्यूइंग टॉवर भी बनेगा, जहां से दूर का नजारा देखा जा सकता है। इन सबके बन जाने से लेक रिजॉर्ट की खूबसूरती और बढ़ेगी। साथ ही पर्यटन विकास की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ेगा। इसके अलावा पतरातू में फिल्म सिटी बनाने का भी काम इस साल शुरू हो सकता है।