रांची (ब्यूरो) । टेंडर हार्ट में 5 दिवसीय समर कैम्प का जोरदार आगाज किया गया। 17 से 21 अप्रैल तक चलने वाले इस समर कैम्प में 15 विभिन्न विद्यालयों से लगभग 350 बच्चे भाग ले रहे हैं। कैम्प के पहले दिन की शुरुआत जुम्बा एवं योगा से हुआ एवं उसके बाद सभी ने विभिन्न एडवेंचर स्पोट्र्स, डांस, गाना एवं कुकिंग विदआउट फायर सीखा। कैम्प के दौरान बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए तथा उनमें सामाजिक जिम्मेवारियों का ज्ञान विकसित करने के लिए कम्युनिटी विजिट भी करवाया गया।

150 छाता बांटा

इस दौरान बच्चों ने 150 महिलाओं के बीच छाता बांटा। इस दौरान सभी बच्चे काफी भावुक नजर आए। दिन के अंत में सभी बच्चों ने साथ खाना खाया एवं सभी ने दिनभर खूब आनंद उठाया। विद्यालय के निदेशक सुधीर तिवारी ने बताया कि समर कैंप जैसे आयोजन बच्चों के लिए अति आवश्यक है। यहां बच्चों के अंदर सिखने की प्रवृति बनती है, आत्मविश्वास बढ़ता है, स्टेज फियर दूर होता है तथा उनका समग्र विकास होता है। प्रिंसिपल उषा किरण झा ने कहा कि समर कैंप में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और नयी सोच विकसित होती है। इससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेदनात्मक विकास होता है समर कैंप सभी बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है।

फिरायालाल स्कूल में समर कैंप का समापन

समर कैम्प के तीसरे दिन फिरायालाल पब्लिक स्कूल में बुधवार को बच्चों ने बहुत आनंद उठाया। समापन समारोह में शिक्षा निदेशिका सुषमा मुंजाल और चेयरमैन विपुल मुंजाल भी शामिल हुए। मालूम हो कि तीन दिवसीय समर कैम्प का बुधवार को अंतिम दिन था। इधर, अंतिम दिन के कार्यक्रम की शुरूआत योग-प्राणायाम, जुम्बा और एरोबिक्स से हुई। इसके बाद यहां के शिक्षकों ने बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया, जैसे पिकअप फास्ट, फीड मी, ड्राप द बाल इन बास्केट, बिन्दु लगाना, कैण्डल जलाना इत्यादि, जिसमें जीतने पर कई प्रकार के चाकलेट, केक, नमकीन, चिप्स, खिलौने आदि उपहारस्वरूप मिले। बच्चों ने सभी प्रोग्राम में हिस्सा लेकर बहुत मजे किए।

डेन्टल हाईजीन पर बात

अंत में अपने शिक्षकों के साथ प्रबंधन द्वारा आयोजित भोजन का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम की खास बात थी, दंत चिकित्सक डॉ प्रेम भूषण और डॉ स्वाति के द्वारा डेन्टल हाईजीन पर बातचीत। इस कार्यक्रम के संयोजक सुनील प्रसाद ने बताया कि बचपन से ही बच्चों को दांतों की सफाई और देखभाल की आदत होनी चाहिए। इस संदर्भ में यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कदम है। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रिंसिपल नीरज कुमार सिन्हा ने जूनियर सेक्शन इंचार्ज प्रेरणा मुंजाल का साधुवाद किया और प्रेरणा मैम ने इसका श्रेय सभी शिक्षक गण को दिया। कार्यक्रम के संचालन में विजय राज वर्मा, संजीव कुमार, मनीष, शुभम, ध्रुव, शाईनी और कंचन की अहम भूमिका रही।