रांची (ब्यूरो) । राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जेईई मेंस सत्र 1 का परिणाम घोषित होने के साथ ही जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रियांश प्रांजल ने 99.88 पर्सेंटाइल लाकर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं साकेत राज ने 99.87 पर्सेंटाइल, प्रभांशु ने 99.80 पर्सेंटाइल, स्थित प्रज्ञ ने 99.71 पर्सेंटाइल, शौर्य कुमार ने 99.70 पर्सेंटाइल, नेहल अग्रवाल ने 99.53 पर्सेंटाइल अंक के साथ 17 छात्रों ने क्वालीफाई कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

सभी टीचिंग फैकल्टी

इस अवसर पर सभी टीचिंग फैकल्टी ने सभी चयनित विद्यार्थियों और टॉपर्स का अभिनंदन किया। प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि हमारे छात्रों ने साबित कर दिया कि संघर्ष और समर्पण से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने जेईई मेन की पहली नई ऊंचाई छूने पर सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी और आगामी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की मंगलकामना की।