रांची (ब्यूरो) । झारखंड छात्र मोर्चा ने पिछले दिनों स्कॉलरशिप की तिथि बढ़ाए जाने को लेकर दीपक बिरुआ, मंत्री अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवम् पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा परिवहन विभाग से मिलकर स्कॉलरशिप की तिथि बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। विदित हो कि कई कॉलेजों में सेशन लेट होने के कारण, जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि लेट बनने के कारण विद्यार्थी स्कॉलशिप की फॉर्म नहीं भर पाए थे।

बहुत बड़ा स्पोर्ट है

छात्र मोर्चा के अध्यक्ष अमन तिवारी ने कहा कि स्कॉलरशिप की राशि मध्यम एवम् निम्न वर्गीय छात्रों के लिए एक बहुत बड़ा स्पोर्ट है जिससे उन्हें पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलती है। ये राशि किसी की न छूटे। इसे देखते हुए मंत्री को अवगत कराया गया था। छात्र मोर्चा के सचिव असद फेराज टिंकू ने कहा कि मंत्री ने स्कॉलरशिप डेट बढ़ाया इससे छूटे छात्रों को स्कॉलरशिप का फॉर्म भर पाएंगे, इससे छात्र जगत में सरकार का अच्छा संदेश जाता है। मौके पर जेसीएम छात्र मोर्चा के अध्यक्ष अमन तिवारी, सचिव असद फेराज टिंकू, उपाध्यक्ष अमन ठाकुर, डीएसपीएमयू अध्यक्ष मनीष राणा, डीएसपीएमयू सचिव अल्ताफ राजा, अंकित गुप्ता आदि छात्र नेता उपस्थित थे।