रांची(ब्यूरो)। यदि आप भी भविष्य वक्ताओं पर यकीन रखते हैं और अपना फ्यूचर जानने के लिए एक्साइटेड हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। दरअसल, इन दिनों राजधानी रांची में दर्जनों भविष्य वक्ता भटक रहे हैं। जो खुद को ज्योतिष या सिद्ध साधू बताकर आम लोगों से ठगी कर रहे हैं। सिटी के विभिन्न इलाकों से इस तरह की खबरें आ रही हैं, जहां भविष्य बताने के नाम पर लोगों के लाखों रुपए ठग लिये गए। कहीं कोई किसी का ज्वेलरी लेकर फरार हो गया तो किसी ने कैश उड़ा ली। सड़कों पर घूमने वाले ये फर्जी ज्योतिष महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। महिलाएं इनके लिए सॉफ्ट टारगेट होती हैं। एक-दो सच बातें बता कर उन्हें अपने झांसे में ले लेते हैं। इसके बाद उनके साथ ठगी कर फरार हो जाते हैं। पुलिस स्टेशन में इससे जुड़े मामले दर्ज तो हो रहे हैं, लेकिन पुलिस ऐसे लोगों को अब तक पकड़ नहीं पाई है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि इन फर्जी ज्योतिषियों के चक्कर में ना आएं और इनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर अपने गहने ये कैश के रूप में गाढ़ी कमाई ना लुटाएं।

ठगी से पहले रेकी

खुद को ज्योतिष बताने वाले ये लोग दरअसल असल में चोर और बहरूपिये हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग रांची के नहीं, बल्कि बंगाल समेत अन्य दूसरे स्थानों से आकर यहां ठगी कर रहे हैं और फिर बंगाल निकल जाते हैं। इस कारण इनका किसी तरह का कोई पुलिस रिकार्ड भी पुलिस के पास नहीं रहता है, और न ही इनकी वास्तविक पहचान सामने आ पाती है। क्योंकि ठगी करते वक्त ये लोग साधू या दूसरी वेश-भूषा में होते हैं। फिर सामान्य जीवन में वेश बदल लेते हैं। ठगी से पहले ये लोग अपने शिकार की रेकी करते हैं, जो महिला सोने के आभूषण पहनी नजर आती है उनसे जुड़ी कुछ जानकारी जैसे उनके बच्चे कितने हैं। पति के साथ क्या समस्या है आदि विषयों की जानकारी प्राप्त करते हैं। फिर मौका देख कर अपने शिकार को भविष्य बताने और संकट टालने की बात कहकर झांसे में ले लेते हैं।

झपटने से पहले पर्स में रखवाया सामान

खुद को ज्योतिष बताने वाले ये लोग वास्तव में झपट््टा मार गैंग से रिलेटेड हैं। पहले ये लोग महिला की ज्वेलरी उतरवा कर पर्स में रखने को कहते हैं। फिर पर्स झपट कर फरार हो जाते हैं। जगन्नाथ पुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला दर्ज कराया गया है। जहां मधु पांडेय नामक महिला के साथ ठगी हुई है। थाना में दर्ज शिकायत में महिला ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दूध लेने निकली थी। हवाई नगर के समीप दो युवक आए और उन्हें रोक लिया। उन दोनों ने बताया कि वे हरिद्वार से आए हैं लोगों का भविष्य देखते हैं। इतना कहते ही महिला के परिवार से जुड़ी बातें बताने लगे। जब ठगों को लगा महिला उनके झांसे में आ गई है। इसके बाद उन्होंने महिला से कहा कि ज्वेलरी पहनना परिवार के हित में नहीं है। इसलिए इसे खोल कर पर्स में रख लें। महिला ने जब सोने की चेन और कान का झुमका खोल कर पर्स में रख लिया। फिर ठगों ने महिला को एक मंदिर की ओर इशारा किया और कहा देखो उधर दुर्गाजी नजर आ रही हैं। इसके बाद मौका पाते ही महिला से पर्स झपट कर फरार हो गए।

केस-1

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर में मधु नामक एक महिला से भविष्य बताने के नाम पर ठगी, थाने में मामला दर्ज, आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

केस-2

पुंदाग थाना क्षेत्र में सब्जी लेकर लौट रही महिला को दो लोगों ने रोका। खुद को ज्योतिष बताते हुए महिला से बातचीत करने लगे। देखते ही महिला का पर्स और ज्वेलरी झपट कर फरार हो गए।

केस-3

ईटकी थाना क्षेत्र में भी महिला हुई फर्जी ज्योतिष का शिकार। घर में शांति और यश लाने एवं पति की सफलता के लिए अनुष्ठान कराने के नाम पर ठग लिये 25 हजार रुपए।