रांची (ब्यूरो) । फैंटेसी कल्चरल एकेडमी के प्रकाश नगर, बिरसा चौक ब्रांच का प्रथम वर्षगांठ मनाया गया। इस अवसर पर एकेडमी की डायरेक्टर केया घोष और जिनिया घोष ने बच्चों को आशीष दिया और उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा की हमारे यहां का माहौल एकदम पारिवारिक है। हम सभी के द्वारा बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हम हमेशा बच्चों को उत्कृष्ठ ट्रेनिंग और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भरपूर प्रयास करते हैं ताकि बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ख्याति प्राप्त करें। उन्होंने बताया की फैंटेसी कल्चरल एकेडमी की स्थापना 11 वर्ष पूर्व सेक्टर 03 धुर्वा में हुई थी।

अवॉर्ड भी जीते हैं

यहां के बच्चों ने कई मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और कई अवॉर्ड भी जीते हैं। प्रकाश नगर, बिरसा चौक ब्रांच की शुरुआत पिछले वर्ष की गई थी। प्रशिक्षक सुभाष और राहुल नायक ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यहां ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों के अभिभावकों ने एकेडमी की तारीफ करते हुए कहा की यहां का वातावरण बहुत ही पॉजिटिव और उत्कृष्ट है। बच्चों को क्लासिकल, वेस्टर्न, फॉल्क डांस, संगीत, पेंटिंग, ड्रॉइंग की ट्रेनिंग दी जाती है। इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। एकेडमी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया।