रांची(ब्यूरो)। दो साल तक कोरोना संक्रमण के कारण कई शादियां रुकीं। कुछ की शादी तो सादगी के साथ हुई, लेकिन कई कपल्स को शादी के अटूट बंधन में बंधने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। रांची के ऐसे ही कुछ कपल्स हैैं, जिनकी हाल ही में शादी हुई है। वे खुद को लकी मानते हैैं, क्योंकि इस संक्रमण काल में जहां कई शादियां टूट गईं और कई रुक गईं, वहीं उनकी शादी विपरीत परिस्थितियों में भी हो गई। ऐसे कपल्स के लिए इस बार का वेलेंटाइन डे काफी अहम है। वे अपने पार्टनर को खास तोहफा देने की तैयारी कर चुके हैैं। यहां प्रस्तुत है कुछ चुनिंदा कपल्स की बात, जिनकी शादी हाल ही में हुई है:

हमारी शादी जनवरी में ही हुई है। चूंकि कोविड काल में हमारी शादी हुई है, तो हमारी जिम्मेवारी एक-दूसरे के प्रति और भी बढ़ जाती है। हम दोनों ही वर्किंग हैं, तो ज्यादा समय साथ में नहीं बिता पाते पर इस वेलेंटाइन डे के मौके पर यदि साथ में वक्त बिताने का अवसर मिला तो मैं घर पर ही अपने पति के लिए कुछ स्पेशल सरप्राइज प्लान करूंगी और उनके लिए उनकी पसंद का ढेर सारा खाना बनाऊंगी। हम सभी जानते हंै कि अभी कोविड का माहौल है, इसलिए घर पर ही सेलिब्रेट करने में हम सभी की भलाई है।
सुदीप और नीलम पन्ना

वेलेंटाइन डे आ चुका है। मैंने अपने पार्टनर के लिए 7 फरवरी से ही हर एक दिन के लिए सरप्राइज प्लान किया था। वेलेंटाइन वीक के दिन से संबंधित हैंड मेड कार्ड बनाया और हरदिन अपने पार्टनर के बगल में उसके उठने से पहले रख दिया। मेरी पार्टनर को एक्सपेंसिव गिफ्ट पसंद नहीं है। ये छोटे-छोटे एफट्र्स ही उसके लिए बहुत मायने रखते हैं। वेलेंटाइन डे के लिए भी सरप्राइज रेडी है, लेकिन जिस मुश्किल दौर में हमारी शादी हुई है, उसके लिहाज से पूरी सावधानी के साथ हम सेलिब्रेट करेंगे। इंफेक्शन से अपने पार्टनर को दूर रखना है और उसके लिए हेल्दी एंवायरमेंट क्रिएट करना है।
निखिल और निधि अग्रवाल

कोविड के खतरे को देखते हुए सभी तरह के प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है, क्योंकि कोई नहीं चाहेगा कि उनके प्रियजनों को परेशानी हो। साथ ही, हमें अपना ध्यान ऐसे कई लोगों की ओर लगाना होगा जिन्होंने अपने प्रियजनों और बच्चों को खो दिया है, जो कोविड के कारण अनाथ हो गए हैं। इस दौर में हमें स्पेशल बांडिंग भी बनानी है। केयर उस लेवल पर करना है, जहां इस खास डे पर यह एहसास हो कि अपने पार्टनर की देखभाल ही एक गिफ्ट है। मेरे लिए मेरे पार्टनर की सुरक्षा बेहद अहम है। इसी के अनुसार अपना पहला वेलेंटाइन डे सादगी के साथ मनाएंगे।
निशी और एलेक्स तिग्गा