-मलेरिया के मरीजों की संख्या 19 पहुंची

-बरसात में गंदगी से बढ़े मच्छर

RANCHI: रिम्स में एक हफ्ते के अंदर डेंगू के पांच मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें डेंगू होने की पुष्टि भी हो चुकी है। वहीं, एक सस्पेक्टेड का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है। डेंगू के इन मरीजों में गिरिडीह के पंचानन कुमार और पलामू के नियाजुद्दीन अंसारी भी शामिल हैं। वहीं, मलेरिया के मरीजों की संख्या भी क्9 हो गई है, जिनका इलाज रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।

आइसोलेशन वार्ड फुल

रिम्स का आइसोलेशन वार्ड मरीजों से भर गया है। वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं है। ऐसे में अगर मरीज आते हैं, तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एक साथ इतनी संख्या में डेंगू और मलेरिया के मरीज पहुंच जाने के कारण स्टाफ को भी काफी परेशानी हो रही है।

बॉक्स।

बरसात में मच्छरों का प्रकोप

मानसून पूरी तरह से राज्य में आ चुका है। ऐसे में हर जगह बारिश हो रही है। लेकिन साफ-सफाई के अभाव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इस वजह से लोग डेंगू और मलेरिया की चपेट में आ रहे है।

एडीस मच्छर(डेंगू फैलाने वाले) की पहचान

-दिन में रहते है एक्टिव

-चीते जैसी होती है धारी

-ज्यादा उंचाई में नहीं उड़ते हैं ये मच्छर

-ठंडी और छांव वाली जगह पर देखे जाते हैं

-अंधेरे में पर्दो के पीछे छीपे रहते हैं

डेंगू के लक्षण

-सिरदर्द

-आंखों में दर्द

-बदन दर्द

-ज्वाइंट में दर्द

-दस्त

कैसे करें बचाव

-घर में और आसपास पानी जमा होने न दें

-पानी को ढक कर रखें

-घर में कीटनाशक का छिड़काव करें

-कहीं भी पानी का जमाव होने से रोकें

-शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें

-रात में सोते वक्त मच्छरदानी का यूज जरूर करें

-बच्चों को मच्छरों से दूर रखने वाली क्रीम लगाएं

मलेरिया के लक्षण

-सिरदर्द

-तेज बुखार

-उल्टी

-मांसपेशियों में दर्द

-भूख न लगना

-खून की कमी

-सांस लेने में प्राब्लम