खूंटी में हादसा

खूंटी : खूंटी-सिमडेगा पथ पर रविवार को बिचना के समीप मोनिका बस एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन की मौत हो गई जबकि एक अन्य ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। अस्पताल में मरनेवाले की पहचान लोहरदगा जिले के भंडरा निवासी राजेश महतो उर्फ चरकू के रूप में हुई है। तीन अन्य शवों की पहचान को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मुरहू के अवर निरीक्षक बमबम कुमार ने बताया कि शाम छह बजे तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकेी है। पहचान को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा एक का नाम और तीन को अज्ञात दर्शाया गया है। बस दुर्घटना में मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला है। तीनों के शव मुरहू थाना में पहचान के लिए रखे गए हैं। देखने से तीनों मजदूर प्रतीत हो रहे हैं, जो कमाकर अपने घर सिमडेगा जा रहे थे। सभी एक ही गांव व परिवार के हो सकते हैं। दुर्घटना में एक महिला और तीन बच्चे घायल होकर सदर अस्पताल में भर्ती हैं।

--------------

घायलों की सूची

पूजा कुमारी-मनागुटु, शांति देवी-बसिया, मरियानुस केरकेट्टा -खूंटी कटहलटोली, आर्यन केरकेट्टा, रेखा देवी, सोनी कुमारी, सुचिता कुमारी, , उड़ीमारी के बिमल आइंद, सामुएल सोय, रेवा की सोमारी देवी, कुम्हारी बसिया की लक्ष्मी कुमारी, कुंवर देवी, खूंटी तूतटोली के अजीत कुमार और उनकी पत्नी सीमा कुमारी, टुरूंडु पोकला की सकुन कुमारी, घटशिला में तैनात सैफ जवान अमृत टेटे, दरलंगा की साविता देवीख् कुदा का समीर,आसित, संदीप आदि के नाम शामिल हैं।