रांची (ब्यूरो)। विकास विद्यालय में आयोजित चौथे श्रीमोहनलालजी नोपानी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन क्वार्टर फाइनल के लिए कुल 4 मैच खेले गए। पहला मैच जेके इंटरनेशनल स्कूल अगरू तथा विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा के बीच खेला गया, जिसमें जेके अगरू 74 रनों से विजयी रहा। वहीं दूसरा मैच विकास विद्यालय रांची तथा जेके ग्रुप ऑफ स्कूल रांची के बीच खेला गया, जिसमें विकास विद्यालय ने 199 रनों का लक्ष्य जेके ग्रुप ऑफ स्कूल को दिया जिसमें रविशंकर ने 37 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 74 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जेके ग्रुप ऑफ स्कूल महज 78 रनों पर ही ऑलआउट हो गई, जिससे विकास विद्यालय को 121 रनों की शानदार जीत हासिल हुई।

मनन की भी जीत

तीसरा मैच जेके इंटरनेशनल नगड़ी और मनन विद्या के बीच खेला गया, जिसमें मनन विद्या ने 3 विकेट से जेके नगड़ी पर विजय हासिल की। चौथा मैच जवाहर विद्या मंदिर श्यामली तथा बागवार एकेडमी चान्हो के बीच खेला गया, जिसमें जवाहर विद्या मंदिर ने बागवार चान्हो को 219 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए बागवार एकेडमी महज 106 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और जवाहर विद्या मंदिर श्यामली को 113 रनों की जीत हासिल हुई।

सेमिफाइनल आज

इस प्रकार विकास विद्यालय, मनन विद्या, जेके इंटरनेशनल अगरू और जेवीएम श्यामली सेमीफाइनल में पहुंचे। सेमी फाइनल में कल विकास विद्यालय के साथ मनन विद्या और जेवीएम श्यामली के साथ जेके इंटरनेशनल अगरू की भिड़ंत होगी। विकास विद्यालय के प्राचार्य पीएस कालरा ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों को बधाई दी।