रांची (ब्यूरो) । सुधा, अरमान मेमोरियल ट्रस्ट, वाईएमसीए रांची एवं इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट इस्मा के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क रक्तदान शिविर नेत्र चिकित्सा सिविल एवं पौधरोपण का आयोजन स्थानीय वाईएमसीए सभागार परिषद कांटाटोली रांची में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र सोरेन वरिष्ठ पत्रकार सह अध्यक्ष रांची प्रेस क्लब एवं विशिष्ट अतिथि अमरकांत सिंह सचिन रांची प्रेस क्लब विशिष्ट अतिथि चौहांस कुजूर महासचिव रांची वाईएमसीए विमल आनंद नाग मुख्य तकनीकी निर्देशक इस्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र सोरेन ने कहा इस तरह का आयोजन जिसमें समाज के व्यक्ति एवं प्रकृति दोनों की भविष्य उज्जवल किया जा सके का आयोजन होना अति आवश्यक है रक्तदान करके किसी वैसे व्यक्ति जिसको रक्त की आवश्यकता हो और ऐसे लोगों को बचाया जा सकता है।

30 पौधे लगाए

मौका पर 96 लोगों ने अपना नामांकन कराकर सुविधा उठाया एवं वाईएमसीए परिसर में 30 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अधिवक्ता शुभ नारायण दत्त अध्यक्ष सुधा अरमान चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट ने सदर हॉस्पिटल रांची एवं एएसजी हॉस्पिटल एवं वाईएमसीए के सचिव आशीष टोप्पो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रेखा पाठक, अधिवक्ता प्रणव कुमार बब्बू, मनोज श्रीवास्तव, सदर अस्पताल की डॉक्टर अमृता एएसजी, हॉस्पिटल अस्पताल के मो कैफ़ी, गुलाम जावेद, नौशाद खान, कमल किशोर कच्छप, विजय दत्ता, प्रिंसिपल साधना घोष एवं वाईएमसीए पब्लिक स्कूल कांटाटोली की सभी अध्यापिका उपस्थित थीं।