रांची (ब्यूरो) । आईक्यूएस सेल द्वारा प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में नेशनल हेल्थ मिशन आईक्यूएसी, एनएसएस और एनसीसी यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में मारवाड़ी कॉलेज के महिला विभाग में चलाया गया जागरुकता अभियान। इस कार्यक्रम में डीएमसी रांची हरिलाल विद्यार्थी द्वारा फाईलेरिया उन्मूलन सरकार द्वारा चलाए जा रहे टिकाकरण कार्यक्रम की जानकारी दी। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार, डॉ रोशनी लहिया, डॉ अरविंद आनंद, विकाश कुमार, अंकित कुमार शर्मा, विशाल कुमार ने छात्राओं को शपथ दिलाया गया।

दायित्व का निर्वहन

इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कॉलेज अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए चार दिन नि:शुल्क टीकाकरण अभियान का आयोजन कर रहा है। जो की महिला विभाग में गेट के पास 10 और 17 फरवरी को 11 से 2 बजे तक और पुरुष विभाग में मेन गेट के पास 19 और 22 फरवरी को सुबह 9 से 12 बजे तक कराया जायेगा। इच्छुक विद्यार्थी एवम कॉलेज स्टाफ अपने परिजनों के साथ इस जनहित कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला विभाग से एनएसएस से खुशी कुमारी और आंचल राज तथा पुरुष विभाग से एनसीसी कैडेट सरोज कुमार साहू, एनएसएस से उदय शंकर प्रजापति और कनिष्क कुमार को कार्यकर्म को सफल बनाने की जिम्मेवारी दी गई।