दोस्तों और करीबियों को अब यह डर सता रहा है कि कहीं मंजर इमाम केरल में पूछताछ के दौरान कहीं उनका नाम नहीं ले ले। मंजर के दोस्तों में वैसे कुछ लोग हैं, जिन्होंने मंजर के साथ स्कूल, कॉलेज तथा मुहल्ले में एक साथ खेला था और पढ़ाई की थी। इनमें मंजर के वैसे दोस्त भी शामिल हैं, जिन्होंने आतंकी घटना में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मंजर का साथ दिया था।

मिली आतंकियों की लिस्ट

इधर जब केरल एनआइए की टीम ने मंजर इमाम के लैपटॉप को खंगाला, तो उसमें उन्हें कई इम्पॉर्टेंट इनफॉरमेशंस हाथ लगीं। लैपटॉप में आय-व्यय का ब्योरा, देश और देश के बाहर के आतंकियों की लिस्ट और विस्फोट की कुछ प्लानिंग के अतिरिक्त वीडियो फुटेज भी शामिल हैं। इनमें हैदराबाद बम ब्लास्ट और पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट में हुए बम ब्लास्ट के बारे में जानकारी शामिल है।

पहुंची हैदराबाद एनआईए टीम

मंजर इमाम की अरेस्टिंग होने पर हैदराबाद एनआईए की टीम, गुजरात एनआईए की टीम, एटीएस की टीम और दिल्ली पुलिस टास्क फोर्स की टीम केरल के कर्नाकुलम पहुंची। टीम के एक-एक मेंबर देश में हुई आतंकी घटनाओं से जुड़े आतंकियों, प्लान को अमली जामा पहनानेवालों और बम विस्फोटों में देश में बैठे वैसे कुछ सफेदपोशों की संलिप्तता की जानकारी ले रहे हैं, जो अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकियों को मदद पहुंचाते हैं।

मंजर का मेडिकल चेकअप

रांची से केरल ले जाने के बाद एनआईए के डीएसपी के सुदर्शन के नेतृत्व में कर्नाकुलम के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्यूज्डे को मेडिकल चेकअप किया गया। कर्नाकुलम से मिली जानकारी के अनुसार मंजर इमाम की तबीयत ठीक थी। मंजर इमाम को संडे की रात में कांके थाना क्षेत्र के सीआईपी के समीप कांके थाना पुलिस ने अरेस्ट किया था।