रांची (ब्यूरो): गोस्सनर कॉलेज में गुरुवार को डॉ जयपाल कच्छप संकायाध्यक्ष सह खेल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गेम्स एंड स्पोट्र्स कमिटी की एक बैठक हुई। इसमें 15 अगस्त से 19 अगस्त तक हुए इंटर क्लास फुटबॉल टूर्नामेंट की समीक्षा की गई, इसमें जो भी कमी रही इस पर गंभीर चर्चा की गई तथा भविष्य में उस पर सुधार करने पर जोर दिया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले सभी स्टाफ एवं वॉलिंटियर्स को धन्यवाद दिया गया तथा गोस्सनर मिडिल स्कूल के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया।

होगा खेल का आयोजन

इस दौरान आने वाले समय में विभिन्न खेलों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिनमें लड़कियों के लिए हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल व कबड्डी तथा लडक़ों के लिए हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आने वाले समय में रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत होने वाले सभी खेलों में भाग लेने के लिए टीम तैयार करने का निर्णय लिया गया, जिसे अंतर क्लास टूर्नामेंट के माध्यम से ही किया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में डॉ योताम कुल्लू, प्रो अमरदीप टोपनो, डॉ कोरनेलियुस मिंज, प्रो फ्रांसिस मुर्मू , प्रो ध्रुपद चौधरी, खेल प्रभारी प्रो हेमंत टोप्पो आदि उपस्थित थे।

दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन

मां सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक कॉलोनी डूमरदगा विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर स्कूल परिसर में दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्री नर्सरी और नर्सरी के बच्चे राधा-कृष्ण के वेश में नजर आए। क्लास एक से चार तक के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। मौके पर 15 अगस्त को उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को स्कूल मैनेजमेंट की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री गणेश शंकर विद्यार्थी, उदित नारायण, भारतीय जनता के खेल प्रकोष्ठ के संजीत कुमार सिंह, स्कूल के डायरेक्टर कुंदन कुमार, प्रिया देवी, प्रकाश रंजन, अशोक ओहदार, गोविंद दुबे, सोनू साहू, रितेश तिवारी, सुमित कुमार सिंह समेत सैकड़ों स्कूली बच्चे व पेरेंटस मौजूद थे।