रांची (ब्यूरो)। इस नए साल में रांची के लोगों के लिए सबसे अ'छी खबर आई है। रांची स्मार्ट सिटी में रेसिडेंशियल अपार्टमेंट उपलब्ध कराने के लिए ई-ऑक्शन में जमीन लेने वाली कंपनी मनीकरण एक्सेल डेवलपर्स ने आवासीय परिसर डेवलप करने की शुरुआत करने वाली है। इस सोसाइटी का नाम होगा रिचमंड पार्क रेसिडेंसी। पांच एकड़ भूमि पर बनने वाले इस रेसिडेंशियल सोसायटी के पहले फेज में 674 फ्लैट्स बनेंगे। इसमें 2 प्लस बी और जी प्लस 17 का 8 ब्लॉक तैयार किया जाएगा। यहां कंस्ट्रक्शन करने के लिए कंपनी ने एजेंसी का चयन भी कर लिया है। एनवायरमेंट क्लीयरेंस के लिए एनओसी का आवेदन दिया गया है। अगले महीने से ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

डेढ़ लाख की आबादी बसेगी

रांची स्मार्ट सिटी में कॉमर्शियल, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी आदि क्षेत्रों का विकास हो रहा है। शहर बसने के बाद यहां करीब डेढ़ लाख की आबादी के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रहने का अनुमान है। यहां भवनों, संस्थानों के निर्माण के दौरान और निर्माण के बाद निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर पहले जीआईएस सबस्टेशन का निर्माण हुआ है। यहां चार पावर सब स्टेशन का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है।

9 प्लॉट्स की हो चुकी है नीलामी

रांची स्मार्ट सिटी में नौ प्लॉट्स की नीलामी हो चुकी है। इन प्लॉटस की नीलामी से स्मार्ट सिटी कारपोरेशन को 410 करोड़ का राजस्व मिला है। यहां 6 आवासीय प्लॉट और तीन मिश्रित प्रयोग के प्लॉटस मिलाकर लगभग 58 एकड़ जमीन की ई नीलामी संपन्न हुई है।

बदलेगा मास्टर प्लान

रांची के धुर्वा में 656 एकड़ में बन रही स्मार्ट सिटी का मास्टर प्लान बदलेगा। होटल और कॉमर्शियल प्लॉट का आकार बड़ा है और इसकी कीमत अधिक है। इसी कारण निवेशक नहीं आ रहे हैं। इसलिए प्लॉट के आकार छोटे किए जाएंगे। पहली बार यहां आम लोगों को भी 5-5 डिसमिल के छोटे रिहायशी प्लॉट देने की तैयारी चल रही है। इन सभी को देखते हुए ही रांची स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लान में बदलाव किया जा रहा है।

छोटे प्लॉट भी मिलेंगे

स्मार्ट सिटी में आम लोगों को जो छोटे प्लॉट मिलेंगे, वे पांच-पांच डिसमिल के होंगे। ताकि आम लोग खरीद सकें। सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा है कि स्मार्ट सिटी को विकसित करने का ऐसा प्लान तैयार करें जो पूरे रा'य के लिए मॉडल हो। आम लोगों के लिए भी उपयोगी हो। इसके बाद मास्टर प्लान में बदलाव की योजना बनी और जमीन की तीसरी फेज की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई।

क्या होगा खास

-24 घंटे सातों दिन पानी, रोड व ट्रांसपोर्ट सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम

-24 घंटे बिजली, स्ट्रीट लाइटिंग, प्लांटेशन समेत सारी व्यवस्थाएं हो रहीं

-हॉस्पिटल, 5 स्टार होटल भी होगा

-रांची के एचईसी क्षेत्र में करीब 650 एकड़ में वल्र्ड क्लास स्मार्ट सिटी बन रही

-इसमें आवासीय क्षेत्र की जमीन फ्री होल्ड और अन्य क्षेत्र की जमीन 99 साल की लीज पर होगी।

-निर्बाध बिजली व पानी के लिए जीआईएस पावर सब स्टेशन, डेडीकेटेड वाटर सप्लाई लाइन बिछाने का काम पूरा

-सड़कों के किनारे साइकिल ट्रैक और फुटपाथ बनाए जा रहे हैं।

-सड़कों की चौड़ाई नौ मीटर से 45 मीटर तक रखी गई है।

-स्मार्ट सिटी में 37 परसेंट भाग खुली जगह के रूप में रखी जा रही है।

-सड़क, स्ट्रीट लाइट, मोबाइल टावर, पार्क समेत अन्य जरूरी संरचनाओं का विकास

-हर प्लॉट तक बुनियादी सुविधाएं अंडरग्राउंड डक्ट के माध्यम से पहुंचेगी।