रांची की पूनम कुमारी विज्ञान, कशिश कुमारी कला तथा बोकारो की रिया मोदक वाणिज्य संकाय में स्टेट टापर

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है। स्थिति यह है कि तीनों संकायों में लड़कों से लड़कियां आगे रही हैं। साथ ही तीनों संकायों की स्टेट टॉपर भी बेटियां ही रही हैं। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक में यह परिणाम जारी किया। यह परिणाम 11वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों तथा प्रायोगिक परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया गया है। 80 प्रतिशत अंक 11वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के वेटेज तथा 20 प्रतिशत अंक प्रायोगिक परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन (जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होती) के आधार पर दिए गए हैं। इस परीक्षा में रांची के उर्सुलाइन कालेज की पूनम कुमारी विज्ञान, चास-बोकारो स्थित रामरुद्र प्लस टू हाई स्कूल की रिया मोदक वाणिज्य तथा रांची के ही उर्सुलाइन कालेज की कशिश कुमारी कला संकाय में स्टेट टापर हुई हैं।

तीनों स्टेट टॉपर

इंटरमीडिएट विज्ञान में 86.89 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट वाणिज्य में 90.33 प्रतिशत तथा कला में 90.71 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस तरह, पिछले वर्ष की तुलना में विज्ञान में 28 प्रतिशत, वाणिज्य में 13 प्रतिशत तथा कला में आठ प्रतिशत अधिक रिजल्ट हुआ है। तीनों संकायों में यह अबतक का सबसे बेहतर परिणाम रहा है। विज्ञान में पिछले दस वर्षों में वर्ष 2015 में 63.88 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था। इसी तरह वाणिज्य में पिछले साल ही सबसे बेहतर 77.37 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। कला की बात करें तो पिछले दस वर्षों में सबसे बेहतर रिजल्ट वर्ष 2014 में 83.16 प्रतिशत हुआ था।

परीक्षा परिणाम

विज्ञान : 86.89 प्रतिशत

वाणिज्य : 90.33 प्रतिशत

कला : 90.71 प्रतिशत

ऐसे बेटियां रहीं अव्वल

विज्ञान

छात्रों की संख्या : 60,248, उत्तीर्ण छात्र 52,212

उत्तीर्ण : 86.66 प्रतिशत

छात्राओं की संख्या : 27,897

उत्तीर्ण छात्रा : 24,378

उत्तीर्ण : 87.38 प्रतिशत

वाणिज्य

छात्रों की संख्या : 19,009,

उत्तीर्ण छात्र 16,788

उत्तीर्ण : 88.31 प्रतिशत

छात्राओं की संख्या : 14,668

उत्तीर्ण छात्रा : 13,634

उत्तीर्ण : 92.95 प्रतिशत

कला

छात्रों की संख्या : 89,593

उत्तीर्ण छात्र : 80,400

उत्तीर्ण : 89.73 प्रतिशत

छात्राओं की संख्या : 1,19,641

उत्तीर्ण छात्रा : 1,09,401

उत्तीर्ण: 91.44 प्रतिशत