रांची (ब्यूरो): गोस्सनर कॉलेज के एनएसएस विंग यूनिट 1 और यूनिट 2 की ओर से पहाड़ी टोला बस्ती रांची में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। शिविर का उद्घाटन 17 सितंबर को हुआ था, जो कि 23 सितंबर तक चला। शिविर के अंतिम दिन बच्चों ने पहाड़ी टोला बस्ती के जरूरतमंद लोगों के बीच अपने पुराने कपड़े भी वितरित किए। बच्चों को खेल खेलना सिखाया गया। समापन शिविर में कॉलेज के प्रोफेसर अमरदीप टोपनो, डॉ योताम कुल्लू, प्रोफेसर हेमंत कुमार टोप्पो, प्रोफेसर दीपक बारला और सामाजिक सेवी दीपशिखा ने बच्चों को मोटिवेट किया।

सीखने की जरूरत

प्रोफेसर अमरदीप टोपनो ने कहा कि जीवन में कई पड़ाव आते हैं जहां संघर्ष करने की जरूरत है। विद्यार्थी जीवन से ही संघर्ष करने के लिए सीखने की जरूरत है। डॉक्टर योताम कुल्लू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ में सामाजिक दायित्वों को भी निर्वहन करने की जरूरत है। यह सीखें आपको ऐसे ही शिविरों से मिल सकती है। 7 दिन का यह विशेष शिविर आपके जीवन में मील का पत्थर साबित हो सकता है। शिविर के दौरान एनएसएस वॉलिंटियर्स स्लम बस्ती का सर्वे कर डाटा कलेक्ट किया। बच्चों के बीच कई गतिविधियों का संचालन किया गया। उनके बीच क्विज का भी आयोजन किया गया। इसमें विनर्स को पुरस्कृत भी किया गया। विशेष शिविर में एनएसएस वॉलिंटियर्स ने कई बारीकियों को सीखा और सनम बस्ती के जीवन को नजदीक से जानने की कोशिश की।

इनका रहा योगदान

इस शिविर में 100 वॉलिंटियर्स शामिल हुए। एनएसएस विशेष शिविर आयोजन में गोस्सनर कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अनिता अंजू खेस्स, डॉक्टर सुब्रतो कुमार सिन्हा और डॉक्टर कोरनेलियुस मिंज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।